मोबाइल दुकान से एक लाख की चोरी

मोतिहारी : शहर के अगरवा चौक स्थित फ्लाइओवर के नीचे रिजवान कम्युनिकेशन नामक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरों ने करीब एक लाख की संपत्ति गायब कर दी. मोबाइल दुकान अगरवा मोहल्ला के रिजवान नामक युवक की है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है.... नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 6:43 AM

मोतिहारी : शहर के अगरवा चौक स्थित फ्लाइओवर के नीचे रिजवान कम्युनिकेशन नामक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरों ने करीब एक लाख की संपत्ति गायब कर दी. मोबाइल दुकान अगरवा मोहल्ला के रिजवान नामक युवक की है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है.

नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. रिजवान ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया. गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर का ताला खुला हुआ था. दुकान से दो लैपटॉप, एक कंप्यूटर सेट,

तीन मोबाइल सहित अन्य समान गायब था. उसने नगर थाना को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस को शक है कि चोरों ने मास्टर की से शटर का ताला खोल चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

एक को फरसा से मार किया घायल
मोतिहारी . लखौरा थाना के बहुअरी गांव में बैजू सहनी को फरसा से मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को ले बैजू ने थाना में आवेदन दे गांव के प्रभु सहनी, बबलू सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पेटी तोड़ पांच हजार नकद लुटने व केस करने पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.