कोक व्यवसायी के नाम पर मंगाया 83 ट्रक कोयला

मोतिहारीः एटीएम का पासवर्ड हैक कर अब तक सैकड़ों लोगों के खाते से पैसा निकालने की घटना हो चुकी है, लेकिन अब एक नये साइबर क्राइम का खुलासा हुआ है. माफियाओं ने कोको कोला व्यवसायी के टिन व परमिट का पासवर्ड हैक कर लिया. उसके तीन फार्म पर 83 ट्रक कोयला झारखंड के रजौली चेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 4:12 AM

मोतिहारीः एटीएम का पासवर्ड हैक कर अब तक सैकड़ों लोगों के खाते से पैसा निकालने की घटना हो चुकी है, लेकिन अब एक नये साइबर क्राइम का खुलासा हुआ है. माफियाओं ने कोको कोला व्यवसायी के टिन व परमिट का पासवर्ड हैक कर लिया. उसके तीन फार्म पर 83 ट्रक कोयला झारखंड के रजौली चेक पोस्ट से पार करा कर बिहार मंगा लिया.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब सुगौली के व्यवसायी हरिओम प्रसाद के पास मोतिहारी वाणिज्य कर विभाग ने टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजा. कोयला माफियाओं ने सुगौली के आनंद ट्रेडर्स फार्म के मालिक हरिओम प्रसाद के टिन व परमिट का पासवर्ड हैक कर उसी के आधार पर सुविधा डी10 (रोड परमिट) बनवाया. उसी रोड परमिट का उपयोग कर झारखंड के रजाैली चेक पोस्ट से 83 ट्रक कोयला पार कराया. उक्त कोयला की कीमत 45 लाख 69 हजार 286 रुपये बताया गया है. वाणिज्य कर विभाग ने उक्त राशि का पांच प्रतिशत दो लाख 28 हजार 964 रुपये टैक्स चुकाने का नोटिस पत्रंक 396 दिनांक 25 नवंबर 2013 के माध्यम से सुगौली के व्यवसायी श्री प्रसाद के पास भेजा. नोटिस से व्यवसायी श्री प्रसाद हतप्रभ थे, क्योंकि उन्होंने कभी कोयला का व्यवसाय किया ही नहीं. उनका कारोबार कोका कोला व शिल्ड वाटर का है.

उन्होंने अपने स्तर से तहकीकात की तो पता चला कि उनके टीन व परमिट के पासवर्ड का गलत इस्तेमाल कर झारखंड से बिहार कोयला भेजने वाले तीन फार्म से किया गया है. चेक पोस्ट पर अंकित ट्रकों के नंबर की जानकारी हासिल की गयी है, जिससे कोयला लाया गया था. व्यवसायी श्री प्रसाद ने इस संबंध में सुगौली थाना में चिन्हित तीनों फार्म पर जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. बहरहाल पूरे मामले की जांच की जाये तो करोड़ों के हेराफेरी का पर्दाफाश हो सकेगा. अंतरराज्यीय कोयला माफियाओं के रैकेट का भंडाफोड़ भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version