बस स्टैंड में लगी आग से दो गैरेज जले, लाखों की क्षति
मोतिहारी : शहर के बस स्टैंड परिसर में रविवार की शाम लगी अचानक आग में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. इस घटना में बाबा बरखानी गैरेज, ट्रांसपोर्ट आॅफिस, रंजीत गिरि का गैरेज, केटी बस सर्विस का गैरेज व जवाहर सहनी का गैरेज जल गया. एक ग्लैमर बाइक, 12 टायर, चौकी व साइकिल […]
मोतिहारी : शहर के बस स्टैंड परिसर में रविवार की शाम लगी अचानक आग में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. इस घटना में बाबा बरखानी गैरेज, ट्रांसपोर्ट आॅफिस, रंजीत गिरि का गैरेज, केटी बस सर्विस का गैरेज व जवाहर सहनी का गैरेज जल गया. एक ग्लैमर बाइक, 12 टायर, चौकी व साइकिल भी जल गयीं. घटना कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलने पर बस स्टैंड परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. अग्निशामन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची अग्निशामन वाहन आग पर काबू पाने में कामयाब हुई.