19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवतियों ने अनिता को पहचाना, पटना पुलिस ले गयी अपने साथ

मोतिहारीः पटना पुलिस गया के डिप्टी मेयर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गयी युवतियों को लेकर बुधवार की देर रात मोतिहारी पहुंची. दोनों युवतियों ने अनिता को देखते ही पहचान लिया. दोनों ने कहा ‘सर! यही औरत है, जिसने हमलोगों को सदर अस्पताल के पास जबरन गाड़ी में बैठा कर पटना भेजा था’. पहचान […]

मोतिहारीः पटना पुलिस गया के डिप्टी मेयर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गयी युवतियों को लेकर बुधवार की देर रात मोतिहारी पहुंची. दोनों युवतियों ने अनिता को देखते ही पहचान लिया. दोनों ने कहा ‘सर! यही औरत है, जिसने हमलोगों को सदर अस्पताल के पास जबरन गाड़ी में बैठा कर पटना भेजा था’. पहचान होने के बाद पटना पुलिस की टीम कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनिता को अपने साथ ले गयी.

मोतिहारी आया था डिप्टी मेयर

गया के डिप्टी मेयर का कॉलगर्ल सप्लायर अनिता से पहले से संबंध था. इन युवतियों को पटना ले जाने के लिए डिप्टी मेयर अपने छह सहयोगियों के साथ दो लग्जरी गाड़ी से मोतिहारी आया था. दोनों लग्जरी गाड़ी महिंद्रा कंपनी की एक्सयूभी मॉडल थी. इसका नंबर बीआर2क्यू/2222 व बीआर2क्यू/5050 था. पटना पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है.

युवतियों को डराया धमकाया

सप्लायर अनिता ने दोनों युवतियों को काम दिलाने के बहाने मोतिहारी बुलाया था. दोनों पिछले सोमवार की सुबह मोतिहारी पहुंची थी. पुलिस सूत्रों की माने तो अनिता ने दोनों को डिप्टी मेयर की गाड़ी में जबरन बैठाया था. पटना जाने के दौरान बीच रास्ते में डिप्टी मेयर ने दोनों लड़की को डराते धमकाते रहे. इस बात की जानकारी दोनों लड़की ने पुलिस को दी है.

सेक्स स्कैंडल में फंस सकते हैं कई सफेदपोश

पुलिस को अनिता के पास से मोबाइल मिला है. उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है, ताकि अय्याशी के लिए अनिता के संपर्क में रहने वाले लोगों को चिह्न्ति किया जा सके. पुलिस सूत्रों की माने तो सीडीआर निकलने के बाद उम्मीद है कि सेक्स स्कैंडल में कई लोग फंस सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें