मोबाइल टावर के विरोध में डीएम से शिकायत
मोतिहारीः जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों फरियादियों ने पहुंच अपनी समस्याओं की गुहार लगायी. जनता दरबार की सुनवाई डीएम श्रीधर सी ने की. रक्सौल के प्रेमचंद्र प्रसाद एवं अनिल कुमार ने अपनी समस्या को लेकर कहां कि उनकी दुकान जो रक्सौल के सब्जी बाजार में है. दुकान नंबर 37 एवं 38 है. […]
मोतिहारीः जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों फरियादियों ने पहुंच अपनी समस्याओं की गुहार लगायी. जनता दरबार की सुनवाई डीएम श्रीधर सी ने की. रक्सौल के प्रेमचंद्र प्रसाद एवं अनिल कुमार ने अपनी समस्या को लेकर कहां कि उनकी दुकान जो रक्सौल के सब्जी बाजार में है. दुकान नंबर 37 एवं 38 है. उससे वे अपने पूर्वज के समय से उस दुकार से जीवन यापन कर रहे थे.
नगर परिषद द्वारा अब दुकान को जबरन खाली कराया जा रहा है. वहीं, अपनी घरारी जमीन को जबरन दखल कब्जा करने के संदर्भ में सुगौली के पजिअरवा ग्राम के राजदेव पासवान ने जमीनी पैमाइस को लेकर सुगौली के अंचलाधिकारी पर आरोप लगाया है. मोतिहारी के राम सिंह छतौनी पंचायत के हसुवाहा ग्राम के गगन देव मुखिया राम विनोद मुखिया, कपिल देव मुखिया, ब्रह्मदेव मुखिया, मनु मुखिया, मुनि मुखिया, जियालाल मुखिया ने वन पोषकों में कार्य कराकर पंचायत रोजगार सेवक एवं मुखिया द्वारा मजदूरी नहीं देने को लेकर मुखिया रोजगार सेवक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी पर आरोप लगाया है.
कोटवा प्रखंड के बड़हरवा निवासी विश्वनाथ राय ने कवल राय, जितेंद्र राय, असर्फी हजरा, सिंहासन राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंदोबस्ती वाली जमीन जिसका खाता संख्या 629 खेसरा 1043 एवं रकवा 17 धूर है. कोटवा अंचलाधिकारी द्वारा रोक दिये जाने के संदर्भ में गुहार लगायी है. वहीं, मोतिहारी के राजेंद्र नगर मुहल्ला के वार्ड नंबर-15 के रंजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार श्रीवास्तव, मोहन प्रसाद, नागेंद्र नाथ झा, सुरेश प्रसाद, श्रीकांत झा, ललन प्रसाद एवं आशिष राज ने अपने दरवाजे पर मोबाइल टावर लगाने को लेकर अशोक प्रसाद वल्द नथूनी प्रसाद पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर आरोप लगाया है. वहीं, मोतिहारी के रामेश्वर दास होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्रों ने अपनी अपनी प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन को लेकर कॉलेज क मैनेजमेंट एवं प्रधानाचार्यपर आरोप लगाया है. फरियादियों के सुनवाई करते हुए डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों से जांचोपरांत कार्रवाई का निर्देश दिया.