द्वितीय चरण के चुनाव की सारी तैयारी पूरी

द्वितीय चरण में होने वाले नक्सल प्रभावित दो प्रखंडों में चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हो और किसी तरह की परेशानी न हो, इस बाबत जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारी की गयी है. मोतिहारी : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 5:56 AM

द्वितीय चरण में होने वाले नक्सल प्रभावित दो प्रखंडों में चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हो और किसी तरह की परेशानी न हो, इस बाबत जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारी की गयी है.

मोतिहारी : जिले के नक्सल प्रभावित दो प्रखंडों पताही व पकड़ीदयाल में द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर पहले चरण के चुनाव से अधिक सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गयी है. हर हाल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हो,इस बाबत पुख्ता इंतेजाम किये गये है. ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आहूत प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. कहा कि भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है और हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी गयी है.
सभी मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए दंडाधिकारियों,स्टैटिक्स पदाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारियों व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है और उन्हें मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. मतदाता निर्भिक होकर वोट डालेंगे,इस बाबत हर तरह के इंतेजाम किये गये है.मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर पानी की व्यवस्था की गयी है.मौके पर पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा ने सुरक्षा की बाबत की गयी तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विजयंद्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version