मतदाताओं की सुविधाओं पर दिया गया है विशेष ध्यान

पानी व छाया की रहेगी व्यवस्था मतदान केंद्रों के लिए 247 दंडाधिकारी हैं तैनात तीन स्थानों पर भारत-नेपाल सीमा हुआ है सील मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं सेक्टर दंडाधिकारी व पीसीसीपी प्रेक्षक व आरओ ने की प्रत्याशियों के साथ की बैठक संग्रामपुर : पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने के लिए बीआरसी परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 4:31 AM

पानी व छाया की रहेगी व्यवस्था

मतदान केंद्रों के लिए 247 दंडाधिकारी हैं तैनात
तीन स्थानों पर भारत-नेपाल सीमा हुआ है सील
मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं सेक्टर दंडाधिकारी व पीसीसीपी
प्रेक्षक व आरओ ने की प्रत्याशियों के साथ की बैठक
संग्रामपुर : पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने के लिए बीआरसी परिसर में मुखिया, सरपंच व पंसस के पद के प्रत्याशियों की दो सत्र में बैठक की गयी. इसको प्रेक्षक नवीन कुमार सिन्हा व निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से संबोधित किया. इसमें प्रत्याशियों को बताया गया कि बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने व सभा करने पर कार्रवाई की जायेगी. पोस्टर-बैनर पर मुद्रक का नाम अंकित करना अनिवार्य है.
जात-पात या मतदाताओं को प्रलोभन देने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. साथ ही आरओ ने वाहन के संबंध में बताया कि जिप सदस्य को दो चार पहिया या चार दो पहिया वाहन, मुखिया, सरपंच व पंसस पद के प्रत्याशियों को एक चार पहिया वाहन या दो-दो पहिया वाहन से प्रचार की अनुमति एसडीओ से लेना होगा. वहीं, वार्ड सदस्य व पंच की कोई यांत्रिक उपयोग नहीं करना है. बैठक में सीओ अभय कुमार सहित सभी प्रत्याशी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version