नाका एक के पास ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग, अफरा तफरी
मोतिहारी : भीषण गरमी में कभी तार में तो कभी ट्रांंसफाॅर्मर में आग लने की घटना घटने लगी है. बुधवार की शाम सदर अस्पताल के पास तार में आग लगी थी तो गुरुवार की दोपहर प्रधान पथ के नाका एक के पास ट्रांसफाॅर्मर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. महज संयोग था की […]
मोतिहारी : भीषण गरमी में कभी तार में तो कभी ट्रांंसफाॅर्मर में आग लने की घटना घटने लगी है. बुधवार की शाम सदर अस्पताल के पास तार में आग लगी थी तो गुरुवार की दोपहर प्रधान पथ के नाका एक के पास ट्रांसफाॅर्मर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. महज संयोग था की ट्रांसफाॅर्मर के नीचे दुकान लगाने वाले बच गये और आग पर काबू पा लिया गया. जेइ सुनील कुमार ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर को बचा लिया गया है.