सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फरजी वेबसाइट बनायी
मोतिहारी : महत्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अभी पूरी तरह से काम करना शुरू नहीं किया है, लेकिन इसके नाम पर ठगी शुरू हो गयी है. कुछ धंधेबाजों ने विवि के नाम पर फरजी वेबसाइट बना ली है. वेबसाइट के जरिये स्टडी सेंटर, मान्यता व एडमिशन देने की बात कह रहे हैं. इसके लिए वेबसाइट […]
मोतिहारी : महत्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अभी पूरी तरह से काम करना शुरू नहीं किया है, लेकिन इसके नाम पर ठगी शुरू हो गयी है. कुछ धंधेबाजों ने विवि के नाम पर फरजी वेबसाइट बना ली है. वेबसाइट के जरिये स्टडी सेंटर, मान्यता व एडमिशन देने की बात कह रहे हैं. इसके लिए वेबसाइट पर बाकायदा फोन नंबर व हेल्पलाइन नंबर में
सेंट्रल यूनिवर्सिटी की
मोबाइल नंबर दिया है. इसको लेकर विवि के कुलपति ने लिखित आवेदन मुफस्सिल थाने में दिया है. साथ ही डीएम व एसपी को इसकी कॉपी दी गयी है. पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अरविंद अग्रवाल ने 16 अप्रैल को इससे संबंधित आवेदन थाने को दिया था, जिसमें उन्होंने फरजी वेबसाइट के जरिये लोगों से धोखाधड़ी करनेवालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. कुलपति के पत्र पर एसपी जितेंद्र राणा ने एसडीपीओ सदर को प्राथमिकी दर्ज करने और आगे की कार्रवाई का निर्देश जारी किया था.
एसडीपीओ की ओर से मुफस्सिल थानाध्यक्ष को 26 अप्रैल को निर्देश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई करें, ताकि धोखाधड़ी का खुलासा हो सके.