मोतिहारीः एफसीआइ के लिए पब्लिक इंटरपंयोरसिप (पीइजी) योजना के तहत नवनिर्मित गोदाम केसिया इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से बटन दबा कर वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा किया. फुरसतपुर में निर्मित यह विशाल गोदाम पीइजी योजना के तहत बिहार का पहला गोदाम है. बाद में गोदाम का विधिवत उद्घाटन बिहार स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के डीजीएम विनय कुमार झा ने फीता काट कर किया. उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत पीइजी योजना के तहत केसिया इंटरप्राइजेज द्वारा इसका निर्माण किया गया है.
खाद्य बीज के लिए खुलेगा काउंटर
केसिया इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर राकेश कुमार गुप्ता व राजीव रंजन ने बताया कि यहां केवल कृषि उत्पादों का संग्रहण ही नहीं होगा, बल्कि किसानों को कृषि में लगने वाले सामग्री यथा बीज, खाद, कीट नाशक आदि भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए गोदाम परिसर में विशाल काउंटर खोला जायेगा. केसिया के इस गोदाम में कृषि उत्पादों की खरीद भी की जायेगी. राकेश गुप्ता ने बताया कि यह कृषकों एवं कृषि उत्पादकों के मित्र की भूमिका निभायेगा. मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके श्रीवास्तव, मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके मिश्र, एफसीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधन जय प्रसाद, अनिल पांडेय, रवींद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे.