मोतिहारीः पुलिस ने मधुबन व संग्रामपुर में डाका डालने वाले गिरोह को लीड करने वाली नकाबपोश डकैत को बेनकाब कर दिया है. वह मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर की रहने वाली है. उसका नाम खुशबू है. उसके बारे में पुलिस को अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार उसका पति मर चुका है. मीनापुर का रहने वाला शातिर अपराधी जितन राम उसे रखैल बना कर रखा है. उसके घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन दोनों फरार थे.
जींस पैंट पहन करती है वारदात
खुशबू एक शातिर व चालाक किस्म की महिला है. वह अपने गिरोह के साथ सलवार सूट पहन कर घटना को अंजाम देने निकलती है. घटना को अंजाम देने से कुछ देर पहले जिंस पैंट व टी शर्ट पहन लेती है. संग्रामपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया के घर डाका डालने सलवार सूट ही पहनी थी. उसने विमल राय के घर पर कपड़ा बदला था. पुलिस ने उसका सलवार सूट बरामद कर लिया है.
भुंटून बम बनाने में है माहिर
अंतरजिला गिरोह के पकड़े गये आठ डकैतों में राजेपुर मोलनापुर गांव का भुंटून राय बम बनाने में एक्सपर्ट है. पुलिस का कहना है कि पलक झपकते भुंटून बम बना लेता है. वह बम का समान लेकर घटना को अंजाम देने निकलता है और घटना स्थल पर पहुंचने के बाद बम बना का दहशत फैलाने के लिए विस्फोट करता है.
सीताराम है गैंगलीडर
इस गिरोह का गैंग लीडर शिवहर जिला के रोहुआ लक्ष्मीनिया गांव का सीताराम राय है. उसने चार जिलों के अपराधियों को मिला कर एक संगठित गिरोह बनाया था. संग्रामपुर में मुखिया के घर डाका डालने का प्लान पकड़ा गया बृज राय का था.
बृज राय की ससुराल है मुखिया के गांव में
राजेपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव का रहने वाला बृज राय का ससुराल संग्रामपुर के दक्षिणी बरियरिया पंचायत के मिश्र टोला में है. उसी गांव में मुखिया का घर है. बृज ने अपने ससुर विमल राय व साला मनोज राय के साथ मिलकर मुखिया श्यामनारायण मिश्र के घर डकैती का प्लान बनाया. उसने ससुर व साला को मुखिया के घर रेकी व लाइनिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.
स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा
गिरफ्तार आठों डकैतों पर स्पीडी ट्रायल चलेगा. उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य मिला है. उसके आधार पर सभी को सजा दिलाया जायेगा. एसपी विनय कुमार ने बताया कि आधा दर्जन डकैती की घटना में शामिल होने का प्रमाण मिला है.