मोतिहारी-शिवहर के आठ डकैत गिरफ्तार
मोतिहारीः पुलिस ने चार जिलों में छापेमारी कर अंतरजिला गिरोह के आठ डकैतों को गिरफ्तार किया है. इनमे छह मोतिहारी व दो शिवहर जिला के हैं. उनके पास से संग्रामपुर के दक्षिणी बरियरिया पंचायत के मुखिया श्यामनारायण मिश्र के घर से लूटा गया आभूषण, एटीएम कार्ड, बैंक का पासबुक व कपड़ा बरामद हुआ है. इस […]
मोतिहारीः पुलिस ने चार जिलों में छापेमारी कर अंतरजिला गिरोह के आठ डकैतों को गिरफ्तार किया है. इनमे छह मोतिहारी व दो शिवहर जिला के हैं. उनके पास से संग्रामपुर के दक्षिणी बरियरिया पंचायत के मुखिया श्यामनारायण मिश्र के घर से लूटा गया आभूषण, एटीएम कार्ड, बैंक का पासबुक व कपड़ा बरामद हुआ है.
इस घटना में मुखिया के गांव के ही विमल राय व उसके बेटे मनोज राय ने लानइर का काम किया था. विमल राय पकड़ा गया है, उसका बेटा फरार है. डकैतों के पकड़े जाने से पूर्वी चंपारण, शिवहर व मुजफ्फरपुर में घटित दर्जन भर डकैती की घटना का खुलासा भी हुआ है.
इसकी जानकारी एसपी विनय कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि डकैतों का संगठित गिरोह है. इसमें मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, शिवहर व सीतामढ़ी के अपराधी शामिल हैं. इस गिरोह के 19 अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी पकड़े जायेंगे. एसपी ने कहा कि गिरोह में शामिल जिंस पैंट व टीशर्ट वाली लड़की का जिक्र है, उसकी पहचान हो गयी है. वह मुजफ्फरपुर के मीनापुर की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने अब तक की पूछताछ में मधुबन में दो व शिवहर में तीन डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तरह सजा दिलायी जायेगी.
छापेमारी के लिए गठित टीम का नेतृत्व अरेराज डीएसपी आलोक कुमार कर रहे थे. टीम में संग्रामपुर थानाध्यक्ष जयकांत साह, चकिया के रवि कुमार, पीपरा के दिलीप कुमार, पीपराकोठी के रंजन कुमार, गोविंदगंज के संजीव कुमार, मधुबन के राजेश कुमार, मलाही के रविशंकर व राजेपुर के हरेंद्र प्रसाद शामिल थे.