गोल्ड लोन लेनेवालों का सोना स्टेट बैंक करेगी नीलाम
गोल्ड जमा कर लाखों रुपये लोन लेकर नहीं किया राशि का भुगतान मोतिहारी : भारतीय स्टेट बैंक से गोल्ड लोन लेकर राशि का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता सावधान हो जायें. लोन की राशि के एेवज में जमा उनके आभूषणों को बैंक जल्द नीलाम करेगी. ऐसे लोगों की संख्या करीब एक सौ से ज्यादा है. […]
गोल्ड जमा कर लाखों रुपये लोन लेकर नहीं किया राशि का भुगतान
मोतिहारी : भारतीय स्टेट बैंक से गोल्ड लोन लेकर राशि का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता सावधान हो जायें. लोन की राशि के एेवज में जमा उनके आभूषणों को बैंक जल्द नीलाम करेगी. ऐसे लोगों की संख्या करीब एक सौ से ज्यादा है.
एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदू विकास ने बताया कि चिह्नित लोगों के द्वारा लाखों रुपये लोन लेकर बैंक को भुगतान नहीं किया गया है. भुगतान नहीं करने की स्थिति में बैंक अपनी राशि के लिए जमा गोल्ड की नीलामी करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पासबुक अपडेट करने वाली स्वयं मशीन शहर के बाजार और एडीबी क अलावे अब कचहरी शाखा में भी लगा दी गयी है . इसके अलावे देहाती क्षेत्र के ढाका और अरेराज में स्वयं मशीन लगायी गयी है.
इससे पासबुक अपडेट करने की परेशानी दूर होगी. ग्राहक अपने से पासबुक अपडेट कर सकते हैं. मशीन में पासबुक लगाते हीं मशीन बोलने लगती है. उसके डिमांड के अनुसार पासबुक का पन्ना लगाये पासबुक स्वयं अपडेट हो जायेगी. इधर पिछड़े क्षेत्र संग्रामपुर में किसान व अन्य ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई अपनी नयी शाखा खोलेगी . इसके लिए जगह की खोज की जा रही है . जगह मिलते हीं बैंक शाखा को इस माह में आरंभ कर दिया जायेगा .
क्या कहते हैं अधिकारी
बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदू विकास ने बताया कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाओं के विस्तार के साथ एसबीआइ ग्राहकों को नित्य नयी सुविधा देने का संकल्प लिया है. इसके तहत शहर में कई एटीएम भी
खोले जायेंगे.