दो डिफ्ल्टरों पर प्रमाण-पत्र वाद दायर

मोतिहारी : नप प्रशासन ने सैरात बंदोबस्ती के दो डिफ्ल्टर संवेदकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया है. इन दाेनों पर सैरात की तय डाक राशि जमा नहीं करने का आरोप है. मामले में छोटा बरियारपुर निवासी विरेंद्र राय एवं बेलबनवा मोहल्ला निवासी लखींद्र सिंह पर सर्टिफिकेट वाद दायर किया है. इसकी पुष्टि करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 5:00 AM

मोतिहारी : नप प्रशासन ने सैरात बंदोबस्ती के दो डिफ्ल्टर संवेदकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया है. इन दाेनों पर सैरात की तय डाक राशि जमा नहीं करने का आरोप है. मामले में छोटा बरियारपुर निवासी विरेंद्र राय एवं बेलबनवा मोहल्ला निवासी लखींद्र सिंह पर सर्टिफिकेट वाद दायर किया है.

इसकी पुष्टि करते कार्यपालक पदाधिकारी कुमार मंग्लम ने बताया कि विरेंद्र राय पर दो लाख 61 हजार रुपये बकाया है. वह गत साल 39 लाख में छतौनी नीजी बस स्टैंड का डाक लिया था. वहीं, लखींद्र सिंह पर 20 हजार रुपये बकाया है. लखींद्र 85 हजार रुपये में ठेला, रिक्शा व टांगा का डाक

लिया था.

Next Article

Exit mobile version