आठ कर संग्राहकों से स्पष्टीकरण

मोतिहारी : होल्डिंग टैक्स वसूली की अद्दतन रिपोर्ट कार्यालय में जमा नहीं करना कर संग्राहकों को महंगा पड़ा है. मामले में आठ कर संग्राहकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. कर संग्राहकों पर यह कार्रवाई निर्धारित तिथि 26 अप्रैल तक पंजी जमा नहीं करने को लेकर हुआ है. बताया जाता है कि नप प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 5:00 AM

मोतिहारी : होल्डिंग टैक्स वसूली की अद्दतन रिपोर्ट कार्यालय में जमा नहीं करना कर संग्राहकों को महंगा पड़ा है. मामले में आठ कर संग्राहकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. कर संग्राहकों पर यह कार्रवाई निर्धारित तिथि 26 अप्रैल तक पंजी जमा नहीं करने को लेकर हुआ है. बताया जाता है कि नप प्रशासन ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए चिह्नित कर संग्राहकों को पांच मई तक रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का आदेश दिया है. जो अंतिम बतायी जा रही है.

इस समय के भीतर पंजी जमा नहीं करने पर कर संग्राहक पर कार्रवाई होगी. कार्रवाई की इस जद में आये कर संग्राहक नवल किशोर प्रसाद, रवि रंजन कुमार, राशेक कुमार सिन्हा, संतोष कुमार यादव, नौशाद आलम अंसारी, दिलीप कुमार व संदीप कुमार से स्पष्टीकरण मांगी गयी है. इसकी पुष्टि करते नप कार्यपालक पदाधिकारी कुमार मंगलम ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कर संग्राहकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. इधर कर संग्राहकों को मांग एवं वसूली पंजी जमा करने का निर्देश दिया गया है.
50 प्रतिशत लक्ष्य नहीं हुआ पूरा
वित्तीय वर्ष 2015-16 में नप होल्डिंग टैक्स वसूली की सात करोड़ का लक्ष्य था, लेकिन लक्ष्य का 50 प्रतिशत वसूली भी नहीं हो पायी. जानकारी के मुताबिक गत वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध मात्र तीन करोड़ ही टैक्स वसूली हुई है.
मामला मांग व वसूल पंजी नहीं जमा करने का
पांच मई तक पंजी जमा करने का निर्देश
स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर होगी कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version