निजी विद्यालयों पर कसेगा शिकंजा

रजिस्ट्रेशन के बीना नहीं संचालित होंगे विद्यालय मोतिहारी : बीना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे निजी विद्यालयों पर शिक्षा विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है. निजी विद्यालयों को या तो रजिस्ट्रेशन कराना होगा या विद्यालय को बंद करना होगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने बताया कि सभी बीइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 5:01 AM

रजिस्ट्रेशन के बीना नहीं संचालित होंगे विद्यालय

मोतिहारी : बीना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे निजी विद्यालयों पर शिक्षा विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है. निजी विद्यालयों को या तो रजिस्ट्रेशन कराना होगा या विद्यालय को बंद करना होगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने बताया कि सभी बीइओ को बिना निबंधन कराये संचालित होने वाले विद्यालयों की सूची एक सप्ताह के अंदर डीएओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
सूची प्राप्त होने पर ऐसे विद्यालयों के निबंधन को लेकर नोटिस दिया जायेगा तथा निबंधन नहीं कराने की स्थिति में विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. निबंधन नहीं होने की स्थिति में विद्यालय को बंद कर दिया जायेगा, लेकिन इससे पहले विद्यालय में नामांकित छात्रों का नामांकन दूसरे विद्यालय में कराना होगा.

Next Article

Exit mobile version