ताड़ी विवाद में मार-पीट एक की गयी जान
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बहुआरा सुजान गांव में मंगलवार की रात्रि मारपीट में जितुदास (60) का मौत हो गयी है. मृतक के पुत्र संतोष दास ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर फ्रस्टोली गांव के सरयुग राम, मनोज राम, सनोज राम से मेरे पिता ने कहा कि […]
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बहुआरा सुजान गांव में मंगलवार की रात्रि मारपीट में जितुदास (60) का मौत हो गयी है. मृतक के पुत्र संतोष दास ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर फ्रस्टोली गांव के सरयुग राम, मनोज राम, सनोज राम से मेरे पिता ने कहा कि ताड़ी बंद है आप लोगों का काम कैसे चलता है. इसी पर गाली देते हुए तीनों मिलकर टूट पड़े व लात मुक्का व लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया.
उसी समय जब मेरे पिता चिल्लाये तो कुछ राहगीर घटना स्थल पर पहुंचे तो मेरे पिता बोले की हमको काफी मारा है. अब हम नहीं बचेंगे वहां से सभी मिलकर घर लाये तो कुछ देर बाद मेरे पिता की मौत हो गयी. वहीं, कुछ गांवों के लोगों का कहना था कि जितुदास शराबी था. पीने के चलते ही मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है.