22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला से बरामद शव निरंजन का ही

चार दिन पहले शहर के बरियारपुर से अपह्त एलएनडी कॉलेज के बीए का छात्र निरंजन कुमार का शव शुक्रवार को मिला, लेकिन शव की पहचान शनिवार को सेल्फी व लाल टी शर्ट के आधार पर उसके पिता ने की. पहचान होते ही छतौनी थाना में पिता शत्रुधन ठाकुर फफक कर रो पड़े. इधर पुलिस मामले […]

चार दिन पहले शहर के बरियारपुर से अपह्त एलएनडी कॉलेज के बीए का छात्र निरंजन कुमार का शव शुक्रवार को मिला, लेकिन शव की पहचान शनिवार को सेल्फी व लाल टी शर्ट के आधार पर उसके पिता ने की. पहचान होते ही छतौनी थाना में पिता शत्रुधन ठाकुर फफक कर रो पड़े.

इधर पुलिस मामले की जांच जमीनी विवाद व प्रेम पसंग से जोड़ शुरू कर दी है.
मोतिहारी : छतौनी थानांतर्गत छोटाबरियारपुर से अपह्त निरंजन की बदमाशों ने हत्या कर दी. शुक्रवार को बरियारपुर स्थित चीनी मिल के नाला से बरामद शव निरंजन का ही था. अस्पताल में परिजनों ने शव पहचानने से इंकार कर दिया था, लेकिन शनिवार को मुजफ्फरपुर से पोस्टमार्टम होकर शव छतौनी थाना पहुंचा तो परिजन ने आकर निरंजन का शव होने का दावा किया.
छतौनी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
अपहरण के आरोपी मृतक के भतीजा संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.संदीप का एक हॉस्पिटल में अपेंडीस का ऑपरेशन हुआ है. पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि निरंजन के शव की पहचान उसके लाल टी शर्ट से हुई. उसके टी शर्ट पर 954 लिखा था.
उसी टी शर्ट में निरंजन व उसके एक दोस्त की सेल्फी थी. परिजनों ने थाना आकर टी शर्ट से सेल्फी वाली तस्वीर मिलान कर शव की पहचान की. शव की पहचान करने निरंजन के पिता शत्रुधन ठाकुर सहित अन्य रिश्तेदार पहंुचे थे. इंस्पेक्टर ने कहा, शव की शिनाख्त के बाद हत्या की गुत्थी सुझालने के लिए कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
परिजन जमीनी विवाद में संदीप पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगा रहे है. जांच का मुख्य केंद्र बिंदु जमीनी विवाद है,लेकिन एक लड़की के साथ निरंजन की कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भी मिली है. पुलिस को जमीनी विवाद से इतर लव अफेयर में निरंजन की हत्या होने का शक है. बहरहाल हत्या के कारणों का खुलासा पुलिसिया जांच पूरी होने पर ही होगा. पुलिस के अनुसार, यह तय है कि निरंजन की हत्या में उसके करीबी रिश्तेदारों का हाथ है.
जमीनी विवाद में हत्या हुई है तो उसके चचेरे भाई का बेटा संदीप दोषी है, लेकिन लव अफेयर में हत्या की बात सामने आती है तो लड़की के परिजन गुनेहगार है. लड़की भी निरंजन के दूर की रिश्तेदार बतायी जा रही है.
दस धुर जमीन या लव अफेयर बना निरंजन के हत्या का कारण!
निरंजन कुमार कल्याणपुर थाना अंतर्गत सिसवा पटना हाजीपुर गांव का रहने वाला है. छतौनी के छोटाबरियापुर में 10 धुर जमीन पुस्तैनी है. वह जमीन निरंजन के दादा शंभु कंुअर के नाम से है. उस जमीन पर पट्टीदार भी दावेदारी कर रहे है.
इसको लेकर विवाद चल रहा था.निरंजन के पिता शत्रुधन ठाकुर व मां प्रेमशीला देवी गांव पर रहती है. तीन मई को निरंजन छोटाबरियारपुर स्थित आवास से रहस्मय ढंग से लापता हो गया. खोजबीन के बाद मां प्रेमशीला देवी ने छतौनी थाना में अपहरण की प्राथमिकी चार मई को दर्ज करायी.उसमें जमीनी विवाद का जिक्र करते हुए संदीप को आरोपित किया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी कि शुक्रवार को यानी छह मई को चीनी मिल नाला से एक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस को पहले ही दिन शक था कि शव निरंजन का है, लेकिन उसके बहनाई अनील ठाकुर व बहन मणी देवी ने अस्पताल पहंुच शव को पहचानने से इंकार कर दिया था. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि जिस लड़की के साथ निरंजन की तस्वीर है, उससे व उसके परिजनों से भी पूछताछ की जायेगी.
चौंकाने वाला हो सकता है हत्या का रहस्य : पुलिस का मानना है कि निरंजन हत्या कांड के रहस्य से जब परदा उठेगा तो कारण चौकाने वाला होगा. पुलिसिया पड़ताल में निरंजन के करीबी लोग भी शक दायरे में है. पुलिस का शक उसकी मौत पर कल तक मां, पिता व बहन को छोड़ आंसू बहाने वाले एक ऐसे शख्स पर है, जो उसका करीबी रिश्तेदार है.
उसी रिश्तेदार की बहन के साथ निरंजन की कुछ तस्वीरे पुलिस को हाथ लगी है. उस तस्वीर को पुलिस निरंजन की हत्या से जोड़ कर देख रही है. पुलिस जमीनी विवाद व लव अफेयर को हत्या का कारण मान अनुसंधान शुरू कर दी है.
बताते चले कि निरंजन दो भाई व एक बहन है. बहन मणी देवी की शादी हो चुकी है. वहीं बड़े भाई की शादी दो महिना पहले हुई है. पिता असम में कपड़ा की दुकान पर काम करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें