छोटाबरियापुर से किशोर का अपहरण, प्राथमिकी

पहले गुमशुदगी, बाद में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज गांधी मैदान में गया था क्रिकेट खेलने, नहीं लौटा वापस मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत छोटाबरियापुर मुहल्ला से एक 14 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया गया. अपह्त किशोर किशोरी बैठा का पुत्र कमलेश कुमार है. वह प्रतिदिन गांधी मैदान में क्रिकेट खेलने जाता था. शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:50 AM

पहले गुमशुदगी, बाद में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

गांधी मैदान में गया था क्रिकेट खेलने, नहीं लौटा वापस
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत छोटाबरियापुर मुहल्ला से एक 14 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया गया. अपह्त किशोर किशोरी बैठा का पुत्र कमलेश कुमार है. वह प्रतिदिन गांधी मैदान में क्रिकेट खेलने जाता था. शुक्रवार को क्रिकेट खेलने गांधी मैदान गया, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की. उसका कहीं पता नहीं चला. श्री बैठा ने छतौनी थाना में पुत्र कमलेश की गुमशुदगी का सहना दर्ज कराया.
पुलिस ने छानबीन के बाद अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद किसी अनहोनी को लेकर परिजन काफी चिंतित है. छतौनी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि तहकीकात की जा रही है. बताते चले कि एक सप्ताह के अंदर छोटाबरियापुर से दो युवक रहस्यमय ढंग से लापता हुए, जिसमें निरंजन कुमार की बदमाशों ने हत्या कर दी. उसका शव बरियारपुर चीनी मिल के नाला से शुक्रवार की दोपहर में बरामद हुआ.

Next Article

Exit mobile version