मधुबन थाना क्षेत्र के जितवार गांव का मामला, चार जख्मी
मोतिहारी़ : मधुबन थाना अंतर्गत जितवार गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को बेरहमी से पीटा गया. उसके बचाने गये पुत्र मुकेश साह सहित तीन लोगों को फरसा से मार घायल कर दिया गया. घटना शुक्रवार शाम की है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर मुकेश ने […]
मोतिहारी़ : मधुबन थाना अंतर्गत जितवार गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को बेरहमी से पीटा गया. उसके बचाने गये पुत्र मुकेश साह सहित तीन लोगों को फरसा से मार घायल कर दिया गया.
घटना शुक्रवार शाम की है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर मुकेश ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी मां दरवाजे पर बैठी थी.
इस दौरान भैरोलाल साह, रोहित साह, अवधेश साह दरवाजे पर पहुंच डायन का आरोप लगा मां के साथ मारपीट करने लगे. उसने मारपीट के साथ पांच हजार नकद छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मधुबन थाना भेजा जायेगा.