मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ाये 52 बेटिकट यात्री

मोतिहारी : रेलवे प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर रेल न्यायिक दंडाधिकारी की तैनाती में टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में 52 बेटिकट यात्री पकड़े गये. वहीं 12 अद्द अन बुक लगेज जब्त की गयी. चेक एंड चार्ज सिस्टम के तहत पकड़े गये बेटिकट यात्रियों से जुर्माना सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:47 AM

मोतिहारी : रेलवे प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर रेल न्यायिक दंडाधिकारी की तैनाती में टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में 52 बेटिकट यात्री पकड़े गये. वहीं 12 अद्द अन बुक लगेज जब्त की गयी. चेक एंड चार्ज सिस्टम के तहत पकड़े गये बेटिकट यात्रियों से जुर्माना सहित टिकट की राशि वसूल की गयी.

इससे रेलवे को 39 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इस दौरान मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली सप्तक्रांति, मिथिला सहित तमाम एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों में जांच की गयी. वहीं, प्लेटफॉम पर अनाधिकृत प्रवेश के लिए भी यात्रिओं को जुर्माना किया गया. पकड़े गये बेटिकट यात्रियों को रेल न्यायिक दंडाधिकारी बेतिया श्री राम झा से समक्ष पेशी की गयी. जहां मजिस्ट्रेट द्वारा बेटिकट यात्रिओं को जुर्माना किया गया.
जांच अभियान में बापूधाम मोतिहारी टीटीई स्क्वॉयड टीम का नेतृत्व सीटीटीआइ विनोद कुमार गुप्ता कर रहे थे. उनके अलावे टीम में टीटीइ निरेज वर्मा, विजय भारती, नीरज सिंह, राजन गुप्ता, राजेश कुमार सहित नरकटियागंज बेस के टीटीइ स्क्वॉयड के दिलीप कुमार साह, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, समिउल्लाह खां, समिउल्लाह अंसारी सहित अन्य शामिल थे. टिकट जांच अभियान में बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ के सबइंस्पेक्टर पंकज कुमार, नवीन कुमार, राधेश्याम सहित जीआरपी के जवान सहयोग एवं विधि व्यवस्था नियंत्रण को तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version