दिनदहाड़े महिला से सवा लाख लूटे
मोतिहारी : शहर के चांदमारी चौक के पास टेंपो से उतरते ही बाइक सवार झपटमार गिरोह के सदस्यों ने महिला से 1.20 लाख रुपये लूट कर चलते बने और लोग तमाशाबीन बने रहे. जानकारी के अनुसार चांदमारी निवासी स्व अनंत सिंह की पत्नी सरिता सिंह अपनी बहू के साथ एसबीआइ की कृषि शाखा से बुधवार […]
मोतिहारी : शहर के चांदमारी चौक के पास टेंपो से उतरते ही बाइक सवार झपटमार गिरोह के सदस्यों ने महिला से 1.20 लाख रुपये लूट कर चलते बने और लोग तमाशाबीन बने रहे. जानकारी के अनुसार चांदमारी निवासी स्व अनंत सिंह की पत्नी सरिता सिंह अपनी बहू के साथ एसबीआइ की कृषि शाखा से बुधवार को एक लाख बीस हजार रुपये निकाल कर नगर भवन चौक पर टेेंपो पर सवार हो चांदमारी चौक उतरीं.
चांदमारी चौक पर उतरकर कुछ दूर आगे बढ़ी ही थीं की काले रंग के पल्सर पर सवार दो झपटमार पहुंचे व रुपये वाला बैग छीनने लगे. महिला ने काफी संघर्ष किया हाथ व चेहरे पर घसीटे जाने के कारण जख्म भी आये, लेकिन भीड़-भाड़ वाले उक्त चौक पर लोग तमाशाबीन बने रहे. किसी ने अपराधी को पकड़ने का साहस नहीं दिखाया.
पुलिस की गश्ती गाड़ी भी नहीं पहुंची. कर्ज चुकता करने के पूर्व अपराधियों ने उक्त राशि लूट ली. वारदात के बाद पीड़ित महिला व बहू का रो-रो कर बुरा हाल है. महिला ने नगर थाने को एक लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शहर के चांदमारी चौक पर हुई वारदात
कर्ज चुकाने के लिए बैंक से पैसा निकाल जा रही थी घर
झपटमारों से संघर्ष करती रही महिला लोग बने रहे तमाशबीन
प्लसर बाइक पर सवार थे दो झपटमार