बिहार : जमीन कब्जा करने को लेकर हुई झड़प में गोलीबारी, 11 गिरफ्तार
मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल शहर में आज जमीन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान गोलीबारी करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से छह हथियार और सौ कारतूस जब्त किये. रक्सौल पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार […]
मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल शहर में आज जमीन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान गोलीबारी करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से छह हथियार और सौ कारतूस जब्त किये.
रक्सौल पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चार आॅटोमेटिक राइफल, दो पिस्टल, एक रिवाल्वर तथा 100 कारतूस जब्त किये गये हैं. रक्सौल के ब्लाक रोड स्थित एक भूखंड की 15 से 20 की संख्या में पहुंचे कथित भूमाफियाओं द्वारा अवैध ढंग से घेराबंदी किये जाने का उक्त भूखंड का असली मालिक होने का दावा करने वाले जयपाल साह और तीन अन्य व्यक्ति ने विरोध किये जाने पर दूसरे पक्ष की ओर हवाई फायरिंग शुरू कर दी गयी.
गोलीबारी की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस को गोलीबारी करने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए तीन चक्र हवाई फायरिंग करनी पड़ी. जयपाल और उनके सहयोगियों के रक्सौल थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंसपेक्टर राजेश्वर प्रसाद पर भूमाफियाओं से मिलीभगत कर सूचना दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाए जाने और उन्हें अविलंब हटाने की मांग को लेकर रक्सौल थाना के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28:ए: को जाम कर दिया तथा धरने पर बैठ गये.
प्रदर्शनकारियों ने उक्त मार्ग से गुजर रहे तीन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. राजेश ने बताया कि इस मामले में रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में थाने से तत्काल हटा दिया गया है. उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.