अगरवा मुहल्ला के मुख्य पथ में जल जमाव एवं कीचड़ की समस्या से राहगीर परेशान हैं. यहां नाला का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. बताया जाता है कि पिछले दो साल से नाला की उड़ाही नहीं की गयी है. इस समस्या के निदान को पार्षद ने पहल करते हुए ईओ को पत्र लिखा है जबकि इस शिकायत के एक सप्ताह बाद भी नप प्रशासन द्वारा समस्या निदान को लेकर कोई कदम नही उठाया जाना कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
पैदल चलना दूभर .नाले की उड़ाही नहीं, सड़क पर बह रहा पानी
Advertisement
अगरवा मुहल्ला के मुख्य पथ में जल जमाव एवं कीचड़ की समस्या से राहगीर परेशान हैं. यहां नाला का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. बताया जाता है कि पिछले दो साल से नाला की उड़ाही नहीं की गयी है. इस समस्या के निदान को पार्षद ने पहल करते हुए ईओ को पत्र लिखा […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
मोतिहारी : शहर के अगरवा मुहल्ला के मुख्य पथ की हालत काफी दयनीय है. यहां नाला एवं सड़क दोनों की स्थिति ही बदहाल है. सड़कों पर जल जमाव एवं फैली कीचड़ इस पथ की पहचान बन गयी है.
आलम यह है कि गर्मी के इस मौसम में भी मुहल्ले के मुख्य पथ में जल जमाव की समस्या बनी हुयी है. जिस कारण आनेजाने वाले राहगीर को काफी परेशानी हो रही. यहां नाला की स्थिति भी काफी खराब है. सड़क किनारे बनी ड्रेन जानलेवा बन गयी है. इस पथ में कई जगह नाला से डक्कन गायब है.
माता मंदिर से सटे लबालब पानी से भरा नाला पर स्लेब तक नही है. कुछ इसी तरह की समस्या शहर के अन्य वार्ड में भी है. जहां बीन बारिश ही सड़कों पर जल जमाव की समस्या बनी हुयी है.
नाला उड़ाही को लिखा पत्र: वार्ड 32 के पार्षद पुष्पा शर्मा ने नप प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के निदान को शीघ्र पहल करने का आग्रह नप प्रशासन से किया है. इस संदर्भ में उन्होनें नप कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दिया है. जिसमें पिछले दो साल से नाला की उड़ाही नही कराये जाने की शिकायत की है.
कहा है कि नाला उड़ाही नही होने के कारण नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रही है. जिससे अगरवा माई अस्थान से नूनीया पट्टी जानेवाली पथ में जल जमाव की समस्या बनी हुयी है. वार्ड पार्षद श्रीमती शर्मा कहा है कि पूर्व से ही उक्त नाला की उड़ाही की मांग कर रही हूं. जबकि दो साल बीत जाने के बाद भी अबतक नाला की उड़ाही नही की गयी.
पिछले दो साल से समस्या बरकरार: अगरवा मुख्य पथ की यह बदहाली आजकल की कहानी नही है. जल जमाव एवं सड़क पर कीचड़ की यह समस्या मुहल्लेवासी पिछले कई साल से झेल रहे हैं. बावजूद समस्या से मुहल्लेवासियों को अबतक निजात नही मिल पायी है.
शिकायत पर भी पहल नहीं
नाला का गंदा पानी सड़कों पर बहने से पथ में जल जमाव व कीचड़ की समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गयी. लेकिन समस्या के निदान नही हुयी. यहां तक की नाला की ठीक से उड़ाही भी नही कराये गये. जबकि नाला एवं सड़क दोनों कई जगह बराबर हो गये है.
बरसात से पहले शहर के सभी चिह्नित नाला की उड़ाही का आदेश दिया गया है. अगरवा मुख्य पथ नाला की उड़ाही भी शीघ्र ही करायी जायेगी.
कुमार मंगलम, कार्यपालक पदाधिकारी, नप मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement