मतगणना केंद्र के बाहर 500 मीटर में रहेगी निषेधाज्ञा
मधुबन/पकड़ीदयाल : अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को मतगणना की तैयारियों को लेकर एसडीओ शैलेश कुमार ने बैठक की. इसमें मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना कर्मियों की तैनाती आदि विषयों पर आवश्यक निर्देश दिया. एसडीओ श्री कुमार ने सभी प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि मतगणना हर-हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होना चाहिए. […]
मधुबन/पकड़ीदयाल : अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को मतगणना की तैयारियों को लेकर एसडीओ शैलेश कुमार ने बैठक की. इसमें मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना कर्मियों की तैनाती आदि विषयों पर आवश्यक निर्देश दिया. एसडीओ श्री कुमार ने सभी प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि मतगणना हर-हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होना चाहिए. मतगणना के दौरान किसी तरह की शिकायत व उपद्रव पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
सड़क के किनारे जिन भवन में मतगणना केंद्र है, उस सड़क को सील कर देना है. एसडीओ ने कहा कि दो जून से होने वाले मतगणना पकड़ीदयाल, मधुबन, फेनहारा, तेतरिया व पताही में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहेंगे. बैठक में पांचों प्रखंडों के बीडीओ अनुराग आदित्य, स्नेहील आनंद, सुनील कुमार, सुनील कुमार गौड़, थानाध्यक्ष बीएन चौधरी, राजीव कुमार रजक, राजमणि, मंजर आलम व अरुण कुमार उपस्थित थे.