596 केंद्रों के लिए 288 दंडाधिकारी तैनात
सातवें चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी सातवें चरण में होने वाले तीन प्रखंडों मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 596 केंद्रों पर चुनाव होगा. पर्याप्त सुरक्षा के जवानों के साथ 288 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. मोतिहारी : सातवें चरण में तीन प्रखंडों में […]
सातवें चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी
सातवें चरण में होने वाले तीन प्रखंडों मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 596 केंद्रों पर चुनाव होगा. पर्याप्त सुरक्षा के जवानों के साथ 288 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
मोतिहारी : सातवें चरण में तीन प्रखंडों में मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया में होने वाले आम पंचायत चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है. 596 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है और उन्हें हर स्तर से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है.
जानकारी देते हुए सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 339 भवनों में यह चुनाव होगा. मतदान केंद्रों के बाहर भी किसी तरह का उपद्रव होने पर प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा और वैसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई करेगा. 80 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी और किसी भी तरह की परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार रहेगी. इसके अलावा आवागमन पर नजर रखने के लिए 23 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
इन स्थानों पर बनाया गया है चेक पोस्ट : अवधेश चौक, एमएस काॅलेज चौक, बलुआ चौक, कचहरी चौक, ज्ञानबाबू चौक, लखौरा रोड सेमरा बांध, धरमुहा रोड रूलही, मधुबनी घाट, बंसवरिया चौक, भरौलिया चौक ढाका रोड, बरियारपुर चौक, छतौनी चौक, बंगाली कॉलोनी, कोल्ड स्टोरेज चौक बरियारपुर, सेमरा झिटकहिया, अजगरवा, गमहरिया, चंद्रावती भवन लखौरा रोड, जीवधारा ईदगाह के नजदीक, तुरकौलिया बोरिंग चौक, शंकर सरैया चौक के पास, महानवा चौक के पास, रघुनाथपुर ओपी के पास पीपल चौक पर चेक पोस्ट बनाया गया है.
मोतिहारी, पिपराकोठी व तुरकौलिया में 18 को होगा मतदान
80 संवेदनशील बूथों की होगी विशेष निगरानी
केंद्रों के बाहर उपद्रव वाले तत्वों पर होगी कार्रवाई
बनाये गये हैं 23 चेकपोस्ट
प्रेस वार्ता करते जिलाधिकारी अनुपम कुमार.फोटो। प्रभात खबर
चुनाव की तैयारी एक नजर में
तुरकौलिया
मतदाताओं की संख्या-106125
मतदान केंद्रों की संख्या-220,मतदान भवनों की संख्या-128, पीसीसीपी की संख्या-70, सेक्टर दंडाधिकारियों की संख्या-16, जोनल दंडाधिकारियों की संख्या-6, सुपर जोनल दंडाधिकारियों की संख्या-2
चेक पोस्ट की संख्या-4
पिपराकोठी
मतदाताओं की संख्या-43030
मतदान केंद्रों की संख्या-90, मतदान भवनों की संख्या-54, पीसीसीपी की संख्या-23, सेक्टर दंडाधिकारियों की संख्या-6, जोनल दंडाधिकारियों की संख्या-2, सुपर जोनल दंडाधिकारियों की संख्या-1,
चेक पोस्ट की संख्या-1
मोतिहारी
मतदाताओं की संख्या-140995
मतदान केंद्रों की संख्या-286, मतदान भवनों की संख्या-157, पीसीसीपी की संख्या-123, सेक्टर दंडाधिकारियों की संख्या-20, जोनल दंडाधिकारियों की संख्या-7, सुपर जोनल दंडाधिकारियों की संख्या-2,
चेक पोस्ट की संख्या-18