रक्सौल : इंटर कॉमर्स परीक्षा में राज्य में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली रक्सौल की बेटी नाजिया परवीन ने काफी कठिन परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई पूरी की है. नाजिया के पिता मो निजामुद्दीन बैटरी मिस्त्री हैं. परीक्षा परिणाम आने के बाद से नाजिया के घर पर शुभकामना देने के लिए लोगों का तांता लगा है. नाजिया ने बताया कि पढ़ाई के दौरान अभिभावकों ने उसका काफी हौसला बढ़ाया. नाजिया ने बताया कि वाणिज्य के शिक्षक राजू सर ने भी उचित मार्गदर्शन दिया, जिसकीÂबाकी पेज 15 पर
Advertisement
पापा बैटरी मिस्त्री बेटी स्टेट टॉपर
रक्सौल : इंटर कॉमर्स परीक्षा में राज्य में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली रक्सौल की बेटी नाजिया परवीन ने काफी कठिन परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई पूरी की है. नाजिया के पिता मो निजामुद्दीन बैटरी मिस्त्री हैं. परीक्षा परिणाम आने के बाद से नाजिया के घर पर शुभकामना देने के लिए लोगों का तांता लगा है. […]
पापा बैटरी मिस्त्री
बदलौत मुझे यह सफलता मिली है. नाजिया की मां इशरत खातून ने बताया कि तीन भाई और दो बहनों में नाजिया सबसे छोटी है. मैट्रिक की परीक्षा में भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलदरवा से प्रखंड टॉपर रही थी. नाजिया ने बताया कि उसी समय उसने ठान लिया था कि स्टेट टॉपर में जगह बनानी है. भाई सरफराज ने बताया कि नाजिया शुरू से ही पढ़ने में तेज है. अपनी इस उपलब्धि से उसने परिवार के साथ-साथ रक्सौल व जिले का नाम रोशन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement