मोतिहारी : भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक नेपाली तस्कर को 45 लाख रुपये के अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ बीती रात्रि गिरफ्तार किया गया. एसएसबी 13वीं बटालियन के कमांडेंट राकेश कुमार सिन्हा ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भेलाही बीओपी के कमांडर अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में एसएसबी की टीम ने नरेश कुमार यादव को 45 लाख रुपये मूल्य के चरस के साथ बीती रात गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नरेश कुमार यादव जो कि पड़ोसी देश नेपाल के बारा जिला के सिमरा थाना अंतर्गत हरईया सिमरा गांव के निवासी हैं. 500-500 ग्राम के नौ पैकेट चरस को प्लास्टिक पैक में रखकर भारत नेपाल सीमा स्थित नेपाली क्षेत्र धोरेगांव से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे तभी भेलाही गांव के कब्रिस्तान के समीप तलाशी के दौरान उन्हें चरस की इस खेप के साथ गिरफ्तार किया गया.
सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के दौरान यादव ने चरस की इस खेप को पुर्वी चंपारण जिला के रक्सौल शहर में एक व्यक्ति को सुपुर्द करने की बात बतायी है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद यादव को अग्रतर कार्रवाई के लिए पलनवा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है.