टाउन स्ट्रीट वेंडर का बनेगा आइडी कार्ड

मोतिहारी : शहर के पंजीकृत फुटपाथ दुकानदारों का पहचान कार्ड बनेगा. वेंडर को यह पहचान-पत्र टाउन स्ट्रीट वेंडर कमेटी की अनुशंसा पर मिलेगी. इसके साथ ही शहर में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेडिंग जोन बनेगा.... यह निर्णय टाउन स्ट्रीट वेंडर कमेटी की बैठक में बुधवार को लिया गया. नप सभागार में गठित कमेटी की पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 5:27 AM

मोतिहारी : शहर के पंजीकृत फुटपाथ दुकानदारों का पहचान कार्ड बनेगा. वेंडर को यह पहचान-पत्र टाउन स्ट्रीट वेंडर कमेटी की अनुशंसा पर मिलेगी. इसके साथ ही शहर में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेडिंग जोन बनेगा.

यह निर्णय टाउन स्ट्रीट वेंडर कमेटी की बैठक में बुधवार को लिया गया. नप सभागार में गठित कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष सह नप इओ कुमार मंगलम की अध्यक्षा में हुई. इसमें मोतीझील की संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्णय लिए गये. बैठक में टाउन वेंडर पर्यवेक्षण कार्य पर असंतोष जतायी गयी. इओ ने पर्यवेक्षण एजेंसी नासवी को 30 मई तक वेंडर की पूर्ण सूची तैयार कर कार्यालय को समर्पित करने का आदेश दिया. कहा कि सूची प्राप्त होने के बाद उसकी जांच कर फुटपाथ दुकानदारों को पहचान-पत्र निर्गत किया जायेगा.
पॉलीथिन के प्रयोग पर अप्रैल से हैं पाबंदी : पर्यावरण सुरक्षा को लेकर शहर में पॉलीथिन प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि शहर में पॉलीथिन प्रयोग अप्रैल से बंद है. बावजूद इसका धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है. इसपर पूर्ण पाबंदी लगाने को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया.
झील में कूड़ा-कचरा फेंकने पर कार्रवाई : शहर के मोतीझील में कूड़ा-कचरा फेंकने वालों को चिह्नित कर दंडित किया जायेगा. इसके साथ ही नहीं मानने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक में झील में आसपास के दुकानदारों द्वारा कूड़ा-कचरा डालने का मामले पर विचार हुआ. इसको लेकर कमेटी द्वारा वैसे दुकानदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
वेंडिंग जोन बनाने का उठा मामला : फुटपाथ दुकानदार के प्रतिनिधियों ने शहर में प्रस्तावित वेंडिंग जोन बनाने का मामला उठाया. इसके लिए प्रतिनिधियों द्वारा शहर के विभिन्न जगह खाली सरकारी भूमि की जानकारी दी. जिसपर विचार करते हुए इओ ने स्थल की जांच कर शीध्र पहल करने का आश्वासन दिया.
बैठक में हुए शामिल : स्ट्रीट वेंडर कमेटी की गठित पहली बैठक में कमेटी के अध्यक्ष कुमार मंगलम, सदर अस्पताल के डीआइओ, नगर थाना पुलिस के प्रतिनिधि सहित सीटी मैनेजर आसीफ सेराज, नगर परियोजना प्रबंधक श्यामबाबु कुमार, रूबी कुमारी, सहायक प्रफ्फूल कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के विरेंद्र जलान, वेंडर्स मैंबर के नंदलाल प्रसाद, ललन प्रसाद, नासवी के बैजू शंकर गिरि, आइडिया से दिग्विजय कुमार व गीता देवी, सीता देवी मौजूद थीं.