पैरवी करने आये व्यक्ति का न्यायालय परिसर में मौत
हृदयगति रुकना बताया जा रहा मौत का कारण मोतिहारी : व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को अपने मुकदमा में पैरवी करने आये एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति ढाका थाना के करसहिया टोला सेमरा निवासी महेश्वर सिंह बताया जाता है. वह अपने मुकदमा में पैरवी करने आये थे. बताया जाता है कि 70 […]
हृदयगति रुकना बताया जा रहा मौत का कारण
मोतिहारी : व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को अपने मुकदमा में पैरवी करने आये एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति ढाका थाना के करसहिया टोला सेमरा निवासी महेश्वर सिंह बताया जाता है. वह अपने मुकदमा में पैरवी करने आये थे. बताया जाता है कि 70 वर्षीय स्व सिंह अपने मुकदमा में चार मंजिल पर स्थित न्यायालय में पैरवी करने जा रहे थे कि सीढ़ी चढ़ने के क्रम में उनका हृदयगति रूक गयी, जिससे उनका निधन हो गया.
वरीय अधिवक्ता अशोक दूबे ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि वरीय अधिवक्ताओं एवं किसी पदाधिकारियों के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है. उन्होंने प्रशासन से अविलंब लिफ्ट लगाने की मांग की है. बताया कि चार मंजिल पर चढ़ना बिना लिफ्ट के मुश्किल है.