चुनाव रुकने पर रघुनाथपुर में हंगामा, बरवा कला में भी गड़बड़ी
तुरकौलिया\मोतिहारी : तुरकौलिया प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-8 के बूथ संख्या 169 व 169 (क) पर पंचायत समिति सदस्य के मत पत्र में गड़बड़ी की शिकायत पर चुनाव अधिकारी ने तत्काल चुनाव को रोक दिया. यह बूथ रघुनाथपुर गंडक कॉलोनी में है. चुनाव रोके जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा […]
तुरकौलिया\मोतिहारी : तुरकौलिया प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-8 के बूथ संख्या 169 व 169 (क) पर पंचायत समिति सदस्य के मत पत्र में गड़बड़ी की शिकायत पर चुनाव अधिकारी ने तत्काल चुनाव को रोक दिया. यह बूथ रघुनाथपुर गंडक कॉलोनी में है. चुनाव रोके जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. कुछ देर जमकर हंगामा हुआ. वहीं, अधिकारी व स्थानीय लाेगों के समझाने के बाद हंगामा शांत हो गया.
जहां फिर से चुनाव की घोषण की गयी. इधर मोतिहारी प्रखंड के बरवा कला में वार्ड-6 के वार्ड सदस्य के मतपत्र में गड़बड़ी की सूचना को ले चुनाव को रोक दिया गया है. चुनाव बूथ संख्या 44 पर रोका गया है. जिला पंचायती राज अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर मामले में स्थानीय बीडीओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. रघुनाथपुर के दोनों बूथ पर आयोग के अनुमति से पंचायत समिति सदस्य के लिए नये सिरे से वोटिंग होगी.
वहीं, मोतिहारी के बरवा कला वार्ड-6 के बूथ संख्या 44 पर वार्ड सदस्य के लिए नये सिरे से मतदान कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि आयोग से मिलते ही संबंधित क्षेत्र के वोटरों को सूचित कर दिया जायेगा, ताकि उक्त क्षेत्र के सभी मतदाता चुनाव कार्य में भाग ले सकें.