मोतिहारी : कचहरी चौक स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा किसान सेवा केंद्र अंतर्गत संचालित चंपारण बीज भंडार का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि खाद-बीज व कीटनाशक बिक्री के साथ-साथ किसानों को मुफ्त में कृषि एक्सपर्ट द्वारा खेती करने के तरीके, समय व सही खाद-बीज प्रयोग के लिए दिशा-निर्देश दिया जायेगा.
मौके पर विधायक सचिंंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र गुप्ता, डाॅ लालबाबू प्रसाद, भाजपा नेता सुरेश सहनी, केंद्र के प्रोपराइटर बालयोगेेश्वर गिरि, कावेरी सीड्स के क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप गिरि, रंजीत, संजय श्रीवास्तव, डाॅ अशोक गिरि, प्रदीप गिरि, सुभाष, संतोष गिरि, धीरज, मुइम मियां व बसंत उपस्थित थे.