मोतिहारी : चिकित्सकों के स्थानांतरण के बाद सदर अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था चरमरा गयी है. एक ही चिकित्सक को कई शिफ्ट में ड्यूटी करनी पड़ रही है.
जानकारी के अनुसार कांट्रेक्ट पर बहाल हुए चिकित्सकों का नियमित होने के बाद विभिन्न जिलों में स्थानांतरण कर दिया गया है और वहां ये चिकित्सक अपना-अपना योगदान भी कर लिया है, लेकिन उतने ही चिकित्सक लगभग मोतिहारी सदर अस्पताल में आना है जो अभी तक अपना योगदान नहीं दिया है. इसके कारण चिकित्सीय व्यवस्था चरमरा गयी है.
इन चिकित्सकों का हुआ है स्थानांतरण: मोतिहारी सदर अस्पताल के महिला चिकित्सक डाॅ संध्या कुमारी, डाॅ प्रदीप कुमार, डाॅ रविरंजन, डाॅ सिद्धार्थ शंकर तथा डॉ निर्भय कुमार सिंह के नाम शामिल है. सभी ने अपना-अपना योगदान स्थानांतरण स्थल पर कर लिया है.
17 चिकित्सक है पदस्थापित : सदर अस्पताल में आंख के दो चिकित्सक, आइसीयू में चार चिकित्सक, दो महिला चिकित्सक, चार सीनियर चिकित्सक तथा पांच जूनियर चिकित्सक शामिल है. एक सीनियर चिकित्सक निलंबित है. यानी 16 से काम चलाया जा रहा है.
तीन शिफ्ट में होती है ड्यूटी : सदर अस्पताल में तीन शिफ्ट में होती है ड्यूटी. एक आठ से दो बजे तक, दो से रात्रि आठ बजे तक तथा रात्रि आठ से सुबह आठ बजे तक.
क्या कहते हैं अधिकारी
चिकित्सकों से स्थानांतरण से परेशानी बढ़ी है. एक ही चिकित्सक से दो-दो शिफ्ट ड्यूटी लिया जा रहा है. आनेवाले चिकित्सक के योगदान के बाद ये समस्याएं समाप्त हो जायेगी.
डाॅ मनोज कुमार, अस्पताल अधीक्षक, पूर्वी चंपारण