19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड का कहर, तीन ने तोड़ा दम

मोतिहारी/फेनहाराः ठंड से फेनहारा थाना क्षेत्र के दो लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में 18 वर्षीय बिंदी कुमारी व 75 वर्षीय मुन्नी कुंवर शामिल हैं. बताया जाता है, सोमवार को अचानक बढ़ी ठंड मड़पा मोहन निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य इंदिरा देवी की 18 वर्षीय पुत्री बिंदी कुमारी को लग गयी. कोचिंग से […]

मोतिहारी/फेनहाराः ठंड से फेनहारा थाना क्षेत्र के दो लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में 18 वर्षीय बिंदी कुमारी व 75 वर्षीय मुन्नी कुंवर शामिल हैं. बताया जाता है, सोमवार को अचानक बढ़ी ठंड मड़पा मोहन निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य इंदिरा देवी की 18 वर्षीय पुत्री बिंदी कुमारी को लग गयी. कोचिंग से वापस लौटते समय बिंदी को ठंड लगी. उसे इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया जा रहा था, लेकिन पकड़ीदयाल के पास ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की पुष्टि मुखिया हरिनंदन सहनी ने की है. वहीं फेनहारा निवासी 75 वर्षीय मुन्नी कुंवर की मृत्यु ठंड लग जाने से सोमवार की रात हो गयी. इसकी पुष्टि मुखिया अंसारुल हक ने की है. वहीं, ढाका प्रखंड क्षेत्र के सिसवा मंगल गांव निवासी 60 वर्षीय वासुदेव साह की मौत मंगलवार को ठंड लगने के कारण हो गयी है. इसकी जानकारी दलपत पंचायत के मुखिया उमा देवी ने दी.

दिन निकलने के साथ ही पूरा वातावरण कोहरे के सफेद चादर में लिपटा रहा. पूरे दिन चली तेज पछुआ हवा से कनकनी भड़ी ठंड महसूस हुई. ठंड से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. सभी लोग पूरे दिन भर अपने-अपने घरों में दुबके रहे. अति आवश्यक कार्य के लिए ही कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकला बाकी शेष समय में लोग घरों में टीवी से चिपके रहे. इस तेज हवा के साथ बढ़ी ठंड खास कर बच्चों व बुजूर्गों के लिए कठिन रहा. वहीं इस ठंड से बचाव को लोग पूरे दिन अलाव का सहारा लिया.

गरम कपड़ों की मांग बढ़ी

बढ़े ठंड को लेकर बाजारों में गरम कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. शहर के कचहरी-बलुआ मार्ग में अवस्थित रजाई के दुकानों पर खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं, बलुआ, मीना बाजार, छतौनी आदि जगहों के कपड़ों के दुकानों पर लोगों ने गरम कपड़ों की खरीदारी की. साथ ही गरम कपड़ों के रेडिमेड दुकानों पर भी कंबल, जैकेट, गूलबंद व स्वेटर की खरीदारी को लोगों की भीड़ लगी रही.

अलाव से चिपके रहे लोग

बढ़े ठंड को लेकर सभी लोग दिन भर अलाव के समीप चिपके रहे. कहीं लकड़ी तो कहीं कागज के टुकड़े को जला कर लोगों ने सर्दी से निजात पायी. वैसे शहर के प्रमुख स्थानों पर सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था होते नहीं देखा गया, लेकिन वैकल्पिक तौर पर कुछ व्यावसायिक वर्ग व समाज सेवियों द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी. अलाव के संबंध में पूछे जाने पर सदर एसडीओ आलोक रंजन घोष ने बताया कि इस मद में प्राप्त राशि को प्रखंडवार आवंटित कर भेज दी गयी है. वैसे आज ठंड ज्यादा है. इसको देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल वितरण करने का निदेश दिया गया है. साथ ही जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने का भी निर्देश दी गयी है.

स्कूल 18 तक बंद

बढ़े ठंड को लेकर जिलाधिकारी श्रीधर सी ने निजी व सरकारी सभी प्रारंभिक विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान शिक्षक अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. इस अवधि में भवन निर्माण व उपयोगिता से संबंधित कार्यों का निबटारा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें