वशिष्ठा कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी छह करोड़ की लेवी
मोतिहारीः वशिष्ठा कंपनी के सीएमडीसे माओवादियों ने छह करोड़ की लेवी मांगी है. कंपनी को केसरिया-गोपालगंज के बीच गंडक नदी के सत्तरघाट पर पुल निर्माण का ठेका मिला है. कुछ समय पहले कंपनी के बेस कैंप पर भी हमला हुआ था. लेवी की मांग, उत्तर बिहार जोनल कमेटी के सचिव सह प्रवक्ता रामबाबू राम उर्फ […]
मोतिहारीः वशिष्ठा कंपनी के सीएमडीसे माओवादियों ने छह करोड़ की लेवी मांगी है. कंपनी को केसरिया-गोपालगंज के बीच गंडक नदी के सत्तरघाट पर पुल निर्माण का ठेका मिला है. कुछ समय पहले कंपनी के बेस कैंप पर भी हमला हुआ था. लेवी की मांग, उत्तर बिहार जोनल कमेटी के सचिव सह प्रवक्ता रामबाबू राम उर्फ राजन की ओर से की गयी है. इसमें कहा गया है, कंपनी को तीन सौ करोड़ का ठेका मिला है, ठेके की राशि का दो फीसदी लेवी के रूप में उन्हें दिया जाये. अगर लेवी नहीं मिलती है तो और बुरे अंजाम के लिए तैयार रहें.
वशिष्ठा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक ने इसकी सूचना गोपालगंज व मोतिहारी पुलिस को दी है, जिसके बाद दोनों जिले की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में पुल निर्माण स्थल पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है. मोतिहारी पुलिस ने अपने क्षेत्र में पुल निर्माण स्थल पर 21 सैप जवानों को सुरक्षा में तैनात कर दिया है. हालांकि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है. नक्सलियों ने पहले भी मांगी थी लेवी
नक्सली संगठन ने वशिष्ठा कंस्ट्रक्शन कंपनी से इससे पहले भी लेवी की मांगा था. कंपनी ने नक्सलियों की धमकी का नोटिस नहीं लिया. इसके बाद गोपालगंज स्थित कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर नक्सलियों ने लाखों रुपये मूल्य के सामानों को आग लगा दी थी.