बाल कैदी डालते थे मोतिहारी में डाका
मोतिहारीः बेतिया रिमांड में बंद चार बाल कैदी संगठित डकैतों का गिरोह चला रहे थे. इसका भंडाफोड़ उस समय हुआ, जब इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. मोतिहारी की शिकारगंज पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा है. इनमें रिमांड होम के चार कैदियों के साथ दो अन्य लोग भी शामिल हैं. इनमें एक गोपालगंज में […]
मोतिहारीः बेतिया रिमांड में बंद चार बाल कैदी संगठित डकैतों का गिरोह चला रहे थे. इसका भंडाफोड़ उस समय हुआ, जब इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. मोतिहारी की शिकारगंज पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा है. इनमें रिमांड होम के चार कैदियों के साथ दो अन्य लोग भी शामिल हैं. इनमें एक गोपालगंज में पदस्थापित पुलिसकर्मी का बेटा भी है.
पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है, जिसमें दो डाका कांडों का खुलासा हुआ है. एसपी विनय कुमार का कहना है, जब इन्हें हथियारों के साथ पकड़ा गया, तब भी ये लोग शिकारगंज के किसी घर में डाका डालने जा रहे थे. इन लोगों ने पलनवा बस्ती सेमरा व शिकारगंज के रूपहरा डकैती कांड का भंडाफोड़ हुआ है. दोनों जगहों से लूटे गये आभूषण, मोबाइल व सिमकार्ड इनके पास से मिले हैं.
एसपी ने बताया, रिमांड होम के बाल कैदियों का एक संगठित गिरोह है, जो रिमांड होम के कर्मियों की मिली भगत से बाहर निकल कर अपराध को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने बताया, बाल कैदियों के बारे में गोपनीय सूचना मिल रही थी, जब इसकी तहकीकात शुरू की गयी तो रिमांड होम के कर्मियों ने संबंधित थाना में बैक डेट में कैदियों के फरार होने का सनहा दर्ज करा दिया. वहीं, पुलिस दबिश के कारण तीन रोज पहले दो बाल कैदियों ने बेतिया जुबेनाइल कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया. उन्होंने बताया, बेतिया पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. रिमांड होम के कर्मियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू, चार मोबाइल, 10 सिमकार्ड, पासपोर्ट साइज दर्जनों फोटो, आइ कार्ड व आभूषण मिले हैं. छापेमारी टीम में एएसपी अभियान संजय कुमार सिंह, सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी, चिरैया थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, शिकारगंज के रणवीर झा, घोड़ासहन के ललित कुमार, सुबोध कुमार, भेलाही के मनोज अग्रवाल, बंजरिया के नवीन कुमार व पलनवा के राजमणी कुमार शामिल थे.