कुदाल से हमला कर जिंदा जलाने की कोिशश

रामगढ़वा के सिहोरवा गांव में भूिम िववाद में हुई घटना मोतिहारी : रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव में जमीन विवाद में संजय राउत (40) को कुदाल से सिर पर हमला कर आग में जिंदा फेंक दिया गया. गंभीर रूप से घायल संजय का इलाज पहले रक्सौल के डंकन अस्पताल में हुआ. हालत बिगड़ने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 5:39 AM

रामगढ़वा के सिहोरवा गांव में भूिम िववाद में हुई घटना

मोतिहारी : रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव में जमीन विवाद में संजय राउत (40) को कुदाल से सिर पर हमला कर आग में जिंदा फेंक दिया गया. गंभीर रूप से घायल संजय का इलाज पहले रक्सौल के डंकन अस्पताल में हुआ. हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया. परिजन शनिवार की शाम संजय को लेकर रहमानिया नर्सिंग होम पहुंचे. इलाज कर रहे नर्सिंग होम के डॉ हरिशंकर तिवारी ने बताया कि हालत नाजुक है. आइसीयू में इलाज चल रहा है. फिलहाल वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.
बताया जाता है कि संजय रामगढ़वा थाना के सिसवनिया गांव का रहनेवाला है. सिहोरवा में उसकी पांच कठ्ठा जमीन है. उस जमीन पर सिहोरवा के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. कोर्ट से संजय की डिग्री हो चुकी है. इसके बावजूद उसकी जमीन पर कब्जा कर घर बनाया जा रहा था. सूचना मिलने पर संजय ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने गया. इस दौरान विरोधियों ने कुदाल से उसका सिर फोड़ दिया. इससे वह बेहोश होकर गिर गया.
हमलवारों ने उसे विवादित जमीन पर बनी झोंपड़ी में रख दिया व उसमें आग लगा दी. सिहोरवा गांव के ही कुछ लोगों ने आग पर काबू पाया व संजय को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व घायल संजय को डंकन अस्पताल ले गये़
इधर, छतौनी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि घायल संजय का बयान दर्ज नहीं हो सका है. होश में आने पर उसका बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए रामगढ़वा थाना भेजा जायेगा.
घायल संजय राउत सिसवनिया का है रहनेवाला
सिहोरवा की जमीन पर कुछ लोगों ने कर रखा है कब्जा
गंभीर हालत में मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

Next Article

Exit mobile version