हरसिद्धि में चुनाव के बाद हिंसक झड़प, चार लोग घायल

पक्ष में मतदान नहीं करने पर प्रत्याशी समर्थकों ने किया हमला मोतिहारी : हरसिद्धि थाना अंतर्गत धवही गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गये. घायलों में मो अफजल की हालत काफी गंभीर है. उसे शहर के रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. वहीं उस्मान मियां, सुलेमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 12:47 AM

पक्ष में मतदान नहीं करने पर प्रत्याशी समर्थकों ने किया हमला

मोतिहारी : हरसिद्धि थाना अंतर्गत धवही गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गये. घायलों में मो अफजल की हालत काफी गंभीर है. उसे शहर के रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. वहीं उस्मान मियां, सुलेमान मियां व सद्दाम मियां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घायल चारों लोग एक ही परिवार के है. हरसिद्ध में रविवार को चुनाव संपन्न होने के बाद एक प्रत्याशी के पति व उसके समर्थकों ने पक्ष में वोट नहीं करने पर घातक हथियार से हमला कर दिया. घायल उस्मान मियां ने बताया कि परिवार के लोगों के साथ वोट देकर शाम में घर लौट रहा था.
इस दौरान बैरियाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जुनेशा खातून के पति खुशी मियां, शकील मियां, मुसलिम मियां व वकील मियां सहित अन्य ने रास्ते में घेर लिया. गाली देते हुए कहा कि हमकों वोट नहीं दिया है. इतना कहते हुए सभी घातक हथियार से हमला कर दिया. आठ हजार नकद व गले से सोने का चेन भी छीनने का आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.
स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी: मोतिहारी . बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर से चोरों ने सोमवार को राजेश राम की हीरो होंडा बाइक गायब कर दी. राजेश मलाही थाना के नगदाहा गांव के रहने वाले है. बाइक का नंबर बीआर022एन/0309 है. घटना को लेकर उन्होंने जीआरपी में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सरयुग राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version