7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना

अरेराज : मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच दो जून से शुरू किया जायेगा. कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को कार्यालय कक्ष में मतगणना को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित करते निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने कहीं. उन्होंने कहा की मतगणना के […]

अरेराज : मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच दो जून से शुरू किया जायेगा. कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को कार्यालय कक्ष में मतगणना को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित करते निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने कहीं. उन्होंने कहा की मतगणना के लिए सोमेश्वर उच्च विद्यालय में दो हॉल में 18 टेबल बनाया गया है.

मतगणना का कार्य सुबह आठ से शाम छह बजे तक चलेगा. मतगणना को पारदर्शिता लाने के लिए दोनों हॉल से बाहर तक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, ताकि कोई भी मतगणना कर्मी कोई भी गड़बड़ी नहीं कर सके. वहीं, विधि व्यवस्था को लेकर एक दर्जन दंडाधिका, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल लगाये गये हैं. साथ ही पूरे फील्ड कैंपस में धारा 144 लगा रहेगा. अगर कोई भी प्रत्याशी के समर्थक हल्ला या जुलूस निकालेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, मुखिया, सरपंच व समिति व वार्ड सदस्य पंच का एक –
एक मतगणना अभिकर्ता बनाये जायेंगे. अगर दोनों हॉल में बक्सा खुलेगा तो दो मतगणना अभिकर्ता बनाये जायेंगे. मतगणना केंद्र पर मतगणना अभिकर्ता या कर्मी को मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा. वहीं, अगर मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मी द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जाती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीएओ राजबिहारी, जीपीएस सतीश कुमार, जेइ नितेश कुमार सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
सारी तैयारी पूरी
बंजरिया . पंचायत चुनाव के मतगणना के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रमेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए 16 टेबल बनाने को जिला से अनुमति को लेकर पत्र भेजा गया है. मतगणना में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जायेगी. बिना प्रवेश पत्र के कोई अंदर नहीं जायेगा.
मतगणना में जाने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जा रहा है. उधर, मतगणना कार्य के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है. मतगणना का कार्य सुबह आठ से शाम छह बजे तक चलेगा. बताते चले कि मतगणना के लिए महारानी जानकी कुंअर बालिका विद्यालय को केंद्र बनाया गया है.
मतदान अभिकर्ता बनाने का काम शुरू
रामगढ़वा. त्रिस्तरिय चायत चुनाव के मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि मतगणना हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर सैन्य बल की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. मतगणना अभिकर्ता बनाने का काम चल रहा है. इसके तहत मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रत्याशी, मतदान अभिकर्ता को छोड़कर एक मतगणना अभिकर्ता बनाया जायेगा.
अगर प्रत्याशी महिला है तथा वह मतगणना में जाना नहीं चाहती है तो उसके बदले में एक और अभिकर्ता बनाया जायेगा. वहीं, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए भी प्रत्याशी या एक-एक मतगणना अभिकर्ता मतगणना के समय उपस्थित रह सकते हैं. इसके लिए अभिकर्ता बनाने का काम चल रहा है. इसका प्रपत्र निर्वाचन कार्यालय में प्रपत्र के साथ जमा कराया जा रहा है. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्य सैन्य बल की व्यवस्था की गयी है तथा मतगणना गणेश महावीर उच्च विद्यालय में होगी. इसके रास्ते को दोनों ओर से ब्लॉक कर दिया जायेगा. साथ ही दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें