47 पंचायतों में चुनाव कल

नौवें चरण के मतदान को ले तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त नौवें चरण में तीन प्रखंडों कोटवा, केसरिया व संग्रामपुर में होने पंचायत चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 47 पंचायतों के 621 मतदान केंद्रों पर 26 मई को चुनाव होगा. जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है. 310 दंडाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 3:17 AM

नौवें चरण के मतदान को ले तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

नौवें चरण में तीन प्रखंडों कोटवा, केसरिया व संग्रामपुर में होने पंचायत चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 47 पंचायतों के 621 मतदान केंद्रों पर 26 मई को चुनाव होगा. जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है. 310 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है और 11 चेक पोस्ट बनाये गये हैं.
मोतिहारी : नौवें चरण में तीन प्रखंडों कोटवा, केसरिया व संग्रामपुर में 26 मई को होने वाले पंचायत आम चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और 310 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. 11 चेक पोस्ट बनाये गये हैं और दो स्थानों पर सीमा को सील किया गया है. आवागमन पर विशेष नजर रखी जायेगी.
जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार के हवाले से जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. 349 भवनों में यह चुनाव होगा. बताया कि शरारती तत्वों से निबटने के लिए कई आवश्यक कदम उठाये गये हैं. बाइकर्स टीम सक्रिय रहेगी और पूर्व में हुए चुनाव की तरह मतदान केंद्रों का भ्रमण कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करती रहेगी. कोटवा के 203, केसरिया के 220 व संग्रामपुर के 198 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. बताया कि 242 पीसीसीपी, 74सेक्टर दंडाधिकारी, 18 जोनल दंडाधिकारी, तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं और उन्हें हर स्तर से अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा दी गयी है.
केसरिया. प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में 26 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार -प्रसार थम गया. प्रत्याशियों द्वारा पूरे जोर-शोर से मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रैली, नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क किया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार मंगलवार को शाम पांच बजे बंद हो गया. इस समय के बाद चुनाव प्रचार करते पकड़े जाने कार्रवाई की जायेगी.
बुधवार को चुनाव कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री वितरित कर बूथों के लिए रवाना किया जायेगा. मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा. राजकीय उच्च विद्यालय केसरिया के परिसर में मतदान कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र तथा राशि का वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version