चिरैया सीओ से मांगी दस लाख की रंगदारी
चिरैया (पूर्वी चंपारण) : अपराधियों ने चिरैया सीओ मोहम्मद रेयाज शाहिद के सरकारी मोबाइल पर मैसेज भेज दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस मामले को लेकर सीओ ने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि 23 मई की सुबह 7.03 बजे उनके सरकारी मोबाइल नंबर 08544412792 […]
चिरैया (पूर्वी चंपारण) : अपराधियों ने चिरैया सीओ मोहम्मद रेयाज शाहिद के सरकारी मोबाइल पर मैसेज भेज दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस मामले को लेकर सीओ ने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि 23 मई की सुबह 7.03 बजे उनके सरकारी मोबाइल नंबर 08544412792 पर अज्ञात मोबाइल नंबर 9135993987 से एक मैसेज भेजा गया.
इसमें दस लाख रुपये की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि फिर उसी दिन लगातार 7.41 व 9.01 बजे तक सात बार मैसेज भेजे गये. सभी मैसेज में गाली लिखते हुए दस लाख की रंगदारी दो, नहीं तो एके-47 का गोली खाओ जैसे शब्द लिखे हुए थे. दूसरे दिन सोमवार को भी इस तरह का मैसेज भेजा गया. इधर, सीओ ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए सुरक्षा की मांग की है.
थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी है, उसकी जांच की जा रही है. मामले का शीघ्र खुलासा किया जायेगा. एसडीओ मनोज कुमार रजक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. पुलिस जांच में जुटी है. देखें पेज पांच भी
इधर, डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
जांच में जुटी पुिलस
अज्ञात अपराधी रंगदारी के लिए
दो दिन से भेज रहे थे मैसेज
रंगदारी नहीं देने पर एके-47
से हत्या करने की धमकी
प्राथमिकी के साथ पुलिस जुटी जांच में