कृषि समन्वयकों की बेमियादी हड़ताल जारी
मोतिहारी : अपनी मांगों के समर्थन में कृषि समन्वयक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुए है. प्रदेश संघ के आह्वान पर जिले के कृषि समन्वयकों ने गुरुवार को भी कार्य का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान जिले के तमाम कृषि समन्वयकों ने जिला कृषि कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे रहे. संघ के जिलाध्यक्ष राजेश […]
मोतिहारी : अपनी मांगों के समर्थन में कृषि समन्वयक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुए है. प्रदेश संघ के आह्वान पर जिले के कृषि समन्वयकों ने गुरुवार को भी कार्य का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान जिले के तमाम कृषि समन्वयकों ने जिला कृषि कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे रहे. संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नियमित नियुक्ति में विषय वस्तु विशेषज्ञों को सरकार वेटेज देने की हमारी मांग पर विचार करे.
कहा कि मांग पुरी नहीं होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. आगे की रणनीति में आंदोलन को और धारदार बनाया जायेगा. धरना में रघुवंश नारायण सिंह, दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह व नंदकिशोर कुमार
शामिल थे.