नेपाल से भारत तक कारोबार

रक्सौल : सुरेश केडिया के अपहरण के बाद से ही केडिया ग्रुप चर्चा में है. केडिया ग्रुप का कारोबार नेपाल से लेकर भारत तक फैला हुआ है. सुरेश केडिया के पिता हीरालाल केडिया हैं. सुरेश चार भाइयों में दूसरे नंबर के हैं. उनके बड़े भाई दिल्ली में रहते हैं, जिनका देहरादून के आसपास एल्युमिनियम फैक्ट्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:45 AM

रक्सौल : सुरेश केडिया के अपहरण के बाद से ही केडिया ग्रुप चर्चा में है. केडिया ग्रुप का कारोबार नेपाल से लेकर भारत तक फैला हुआ है. सुरेश केडिया के पिता हीरालाल केडिया हैं. सुरेश चार भाइयों में दूसरे नंबर के हैं. उनके बड़े भाई दिल्ली में रहते हैं, जिनका देहरादून के आसपास एल्युमिनियम फैक्ट्री है. केडिया

नेपाल से भारत
परिवार मूलत: राजस्थान का रहनेवाला है. चार पीढ़ी पहले इनके पूर्वज नेपाल गल्ला के कारोबार के सिलसिले में आये थे, जो इतना जमा कि ये परिवार यहीं का होकर रह गया. हीरालाल केडिया का वीरगंज में आइ हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज है. सुरेश केडिया का वीरगंज में मैदा व आटा का कारखाना है. उनसे छोटे भाई राजेश केडिया सुगर मिल चलाते हैं, जबकि इनके सबसे छोटे भाई सद्भावना पार्टी के नामित सांसद हैं.
इसके अलावा केडिया ग्रुप के नेपाल के कई शहरों में स्कूल हैं. सुरेश केडिया के पिता हीरालाल की नेपाल में अलग पहचान है. परिवार को जाननेवाले बताते हैं कि केडिया ग्रुप की संपत्ति नेपाल के लगभग हर शहर में है.
नेपाल से अगवा व्यवसायी सुरेश केडिया की रिहाई के लिए छापेमारी की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ हो रही है. पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version