रिमांड होम के बाल बंदियों का शागिर्द छोटेलाल धराया
-पलनवा डकैती कांड में शामिल था- मोतिहारीः पुलिस ने बेतिया रिमांड होम के खूंखार बाल बंदियों के गिरोह में शामिल बदमाश छोटेलाल पासवान उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया है. वह तुरकौलिया के मोगलाहा गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी हथियार के साथ सोमवार को पकड़े गये रिमांड होम के चार बाल बंदियों की […]
-पलनवा डकैती कांड में शामिल था-
मोतिहारीः पुलिस ने बेतिया रिमांड होम के खूंखार बाल बंदियों के गिरोह में शामिल बदमाश छोटेलाल पासवान उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया है. वह तुरकौलिया के मोगलाहा गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी हथियार के साथ सोमवार को पकड़े गये रिमांड होम के चार बाल बंदियों की निशानदेही पर हुई है. छोटेलाल भी पलनवा डकैती कांड में शामिल था.
उसके पास से पलनवा डकैती कांड में प्रयुक्त सिमकार्ड मिला है. पलवना थानाध्यक्ष राजमणी ने बताया कि पूछताछ में छोटेलाल ने रिमांड होम के बाल बंदियों से अपने संबंधों का खुलासा किया है. उसने पलनवा डकैती कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में उसे भेज दिया गया.
जेल में हुई थी पहचान
छोटेलाल और गोविंद झा की पहचान सेंट्रल जेल मोतिहारी में हुई थी. छोटेलाल को लड़की के अपहरण में और गोविंद झा को मुन्ना तिवारी की हत्या के आरोप पकड़ा गया था. गोविंद कुछ दिनों तक सेंट्रल जेल में रहा. उसने आयु प्रमाण पत्र न्यायालय में दाखिल किया, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसे बेतिया रिमांड होम भेज दिया गया.
छापेमारी में शामिल अधिकारी
पुलिस ने तुरकौलिया के मोगलाहा गांव में छापेमारी कर छोटेलाल को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में तुरकौलिया थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, पलनवा थानाध्यक्ष राजमणी, शिकारगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा, पलनवा के जमादार व कांड के अनुसंधानकर्ता शकील अहमद शामिल थे.