19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में लगातार टूट रही पटरी

मोतिहारीः पारा गिरने के साथ ही मुजफ्फरपुर-नकटियागंज रेल खंड पर रेल पटरियों का टूटना आम हो गया है. हाल के दिनों में रेल खंड पर लगातार रेल पटरियों के टूटने की हुई घटना इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है.अक्सर यही देखा गया कि जब-जब पारा नीचे आया रेल पटरी जवाब दे गयी. मंगलवार को पारा लुढ़का तो […]

मोतिहारीः पारा गिरने के साथ ही मुजफ्फरपुर-नकटियागंज रेल खंड पर रेल पटरियों का टूटना आम हो गया है. हाल के दिनों में रेल खंड पर लगातार रेल पटरियों के टूटने की हुई घटना इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है.अक्सर यही देखा गया कि जब-जब पारा नीचे आया रेल पटरी जवाब दे गयी. मंगलवार को पारा लुढ़का तो रेल पटरी एक बार फिर ठंड के चपेट में आ गयी.अधिक ठंड के कारण देर रात्री में जीवधारा-बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के बीच मेन रेल पटरी टेढ़ा हो गया. इससे मालगाड़ी व सवारी गाड़ियों का परिचालन होता रहा. हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ट्रैक निरीक्षण में हुआ खुलासा

बढ़े ठंड को लेकर इन दिनों रेल निर्माण विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी बरती जा रही है. रेल पटरी के टेढ़ा होने की जानकारी भी बुधवार की सुबह ट्रैक निरीक्षण के दौरान सामने आया.रेलवे ट्रैक निरीक्षण के दरम्यान पकड़ में आये रेल पटरी टेढ़ा होने की सूचना ट्रैकमैन ने संबंधित अधिकारी को दी. इसके बाद हरकत में आयी इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी ने आनन-फानन में कर्मियों को धटना स्थल पहुंच मरम्मती कार्य शुरू कराया.

कॉशन पर गाड़ियों का परिचालन

रेल खंड के जीवधारा-मोतिहारी स्टेशन के बीच रेल पटरी की मरम्मती को लेकर पूरे दिन गाड़ियों का परिचालन कॉशन पर हुआ.जानकारी देते हुए बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात सहायक स्टेशन मास्टर खुर्शीद इकबाल ने बताया रेल खंड पर चल रहे रेल पटरी के मेंटनेंस कार्य को लेकर गाड़ियों का परिचालन कॉशन पर हो रहा हे. इस दौरान रेल खंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनें उक्त जगह काफी धीमी रफ्तार से गुजर रही है.जिसको लेकर गुजरने वाले ट्रेनों के चालक को इसकी सूचना दी जा रही है.

बदली गयी रेल पटरी

जीवधारा-मोतिहारी स्टेशन के बीच प्रभावित रेल पटरी के मरम्मती कार्य पुरी कर ली गयी है.प्रभावित पटरी को बदल कर उसके जगह दूसरा पटरी लगाया गया.जानकारी देते हुए आइओडब्ल्यू ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर रेल पटरी बदल दी गयी है.कहा कि अधिक ठंड के कारण सिकुड़न से रेल पटरी टूटने की शिकायत बढ़ जाती है.सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ट्रैक का लगातार निरीक्षण जारी है. साथ ही निरीक्षण में पकड़ में आयी खराबी को तुरंत ठीक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें