मोतिहारी में चलेंगी 57 सिटी बसें
मोतिहारीः जिले में बहुत जल्द सरकारी बस सेवा शुरू होगी. इसके बाद लोगों का आवागमन आसान हो जायेगा. सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट के बस प्रोक्योरमेंट प्रोजेक्ट के तहत बिहार के 34 जिलों सिटी बसें चलाने की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इसके तहत मोतिहारी […]
मोतिहारीः जिले में बहुत जल्द सरकारी बस सेवा शुरू होगी. इसके बाद लोगों का आवागमन आसान हो जायेगा. सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट के बस प्रोक्योरमेंट प्रोजेक्ट के तहत बिहार के 34 जिलों सिटी बसें चलाने की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इसके तहत मोतिहारी में बस संचालन के रूट का भी निर्धारण भी कर दिया गया है.
इस योजना पर 57 सिटी बसों पर 19.9 करोड़ की लागत आयेगी. योजना खर्च का 80 प्रतिशत 15.9 करोड़ केंद्र द्वारा दिया जायेगा, जबकि 20 प्रतिशत चार करोड़ बिहार सरकार खर्च करेगी. ज्ञात हो कि जिले की कुल आबादी 50.9 लाख है, जबकि मुख्यालय मोतिहारी 14.60 स्क्वायर किमी में फैला है. वर्तमान में जिला मुख्यालय से सुदूर क्षेत्रों में जाने के लिए टेंपो व छोटी गाड़ियों का ही एक सहारा है. नयी योजना के क्रियान्वयन के बाद सुदूर क्षेत्रों से मुख्यालय आना-जाना आसान हो जायेगा.