175 मजिस्ट्रेट िकये गये तैनात
मुख्य द्वार से लेकर हॉल तक होगी निगरानी सीसीटीवी कैमरा में कैद होगी गतिविधियां मोतिहारी : पंचायत आम चुनाव का मतगणना आज से होगा. इसकी सारी तैयारियां पुरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. करीब 175 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है और उन्हों हर तरह से मुस्तैद रहने […]
मुख्य द्वार से लेकर हॉल तक होगी निगरानी
सीसीटीवी कैमरा में कैद होगी गतिविधियां
मोतिहारी : पंचायत आम चुनाव का मतगणना आज से होगा. इसकी सारी तैयारियां पुरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. करीब 175 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है और उन्हों हर तरह से मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश दिया गया है. मतगणना निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
मुख्य द्वार से लेकर मतगणना हॉल तक की सभी तरह की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी और गड़बड़ी करने तथा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जानकारी देते हुए डीएम के ओएसडी अजय तिवारी ने बुधवार को बताया कि मतगणना को ले हर स्तर पर तैयारी की गयी है. बताया कि निर्धारित समय पर वोटो की गिनती शुरू होगी. इसके लिए अधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार द्वारा आवश्यक हिदायतें दे दी गयी है.
अरेराज. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सोमेश्वर उच्च विद्यालय में मतगणना का कार्य सुबह आठ से शाम के छह बजे तक होगा. मतगणना को लेकर 18 टेबल बनाये गये है.
कोटवा में आरओ मो सज्जाद ने उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इसमें मतगणना संबंधित जानकारी प्रत्याशियों को दी गयी. मतगणना को लेकर दो कमरों में 21 टेबल लगाये गये है. एआरओ की उपस्थिति में मतगणना कराया जायेंगा.
केसरिया. उच्च विद्यालय के परिसर में बुधवार को प्रत्याशियों की बैठक डीडीसी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में की गयी. दो जून से उच्च विद्यालय परिसर में होने वाले मतगणना संबंधित जानकारी सभी प्रत्याशियों व पदाधिकारियों को दिया गया.