सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में नहीं है एसी मात्र छह बेड का है हॉस्पिटल का बर्न वार्ड

मोतिहारी : सदर अस्पताल में बर्न वार्ड की समुचित व्यवस्था नहीं है. इस कारण करीब 52 लाख की आबादी वाले पूर्वी चंपारण जिले में अगर कहीं भी अगलगी की बड़ी घटना घट जाये तो पीड़ितों को या तो निजी नर्सिंग होम या फिर दूसरे जिले में इलाज के लिए रेफर करना ही विकल्प बचता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:14 AM

मोतिहारी : सदर अस्पताल में बर्न वार्ड की समुचित व्यवस्था नहीं है. इस कारण करीब 52 लाख की आबादी वाले पूर्वी चंपारण जिले में अगर कहीं भी अगलगी की बड़ी घटना घट जाये तो पीड़ितों को या तो निजी नर्सिंग होम या फिर दूसरे जिले में इलाज के लिए रेफर करना ही विकल्प बचता है.

बतादें कि मंगलवार की रात सुगौली गैस विस्फोट कांड को ले अफरा-तफरी रही. मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड के पास जिस वार्ड को घेर कर बर्न वार्ड बनाने की बात कही जा रही है उसमें छह बेड है, लेकिन किसी बेड पर जालीनुमा कपड़े की व्यवस्था नहीं है.
साथ ही उक्त वार्ड को वातानुकूलित भी नहीं बनाया गया है. हद तो यह है कि उक्त वार्ड के सामने बर्न वार्ड भी नहीं लिखा गया है. ऐसे मरीजों को रेफर करने के सिवाय कोई उपाय नहीं बचता. वहीं, सिविल सर्जन डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि बर्न वार्ड है, लेकिन वातानुकूलित नहीं है. उक्त वार्ड को शीघ्र ही सभी सुविधाओं से लैश कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version