कार्रवाई. प्रखंडों में एमओ कार्रवाई का निर्देश, जांच टीम गठित
Advertisement
रिफिलिंग करनेवालों की होगी जांच
कार्रवाई. प्रखंडों में एमओ कार्रवाई का निर्देश, जांच टीम गठित बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस की अवैध रिफिलिंग करने वाले धंधेबाजों पर कार्रवाई की रूपरेखा प्रशासन ने तैयार कर ली है. इसको लेकर अनुमंडल स्तर पर टीम गठित कर दी गयी है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को छापेमारी का निर्देश जारी कर दिया […]
बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस की अवैध रिफिलिंग करने वाले धंधेबाजों पर कार्रवाई की रूपरेखा प्रशासन ने तैयार कर ली है. इसको लेकर अनुमंडल स्तर पर टीम गठित कर दी गयी है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को छापेमारी का निर्देश जारी कर दिया गया है.
मोतिहारी : सुगौली में गैस सिलिंडर विस्फोट के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के कान खड़े हो गये हैं, क्योंकि यह धंधा भले ही किसी के आय का श्रोत हो, लेकिन शहर, मोहल्ला व चौक-चौराहों पर जमे रहने वालों के लिए जान लेवा साबित होता रहा है.
मोतिहारी शहर के मीना बाजार, राजेंद्र मार्केट सहित कई जगहों पर सिलिंडर विस्फोट की घटना घट चुकी है. अगर समय रहते पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो मोतिहारी शहर कभी भी आग की चपेट में आ जायेंगा. इधर, मामले को
गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीओ रजनीश लाल ने छापेमारी टीम का गठन किया गया है. टीम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शामिल कर पुलिस के साथ छापेमारी का निर्देश दिया गया है.
2002 में जलने से बचा था बाजार : वर्ष 2002 में मीना बाजार गेट पर गैस रिफिलिंग करते समय विस्फोट के साथ आग लगी थी. घटना में मोहम्मद असलम, कन्हैया, योगेंद्र सहित तीन लोग घायल हुए थे. महज संयोग था कि फायर ब्रिगेड मशीन व लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था.
चिकित्सक से दुर्व्यवहार : रहमानिया मेडिकल सेंटर में मंगलवार की देर रात्रि में घायल मरीजों को रेफर करने के सवाल पर दंडाधिकारी द्वारा चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement