28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

-भारी मात्रा मे शराब व उपकरण बरामद मोतिहारीः उत्पाद टीम ने गुरुवार की अहले सुबह कोटवा के कररिया बैरागी टोला में छापेमारी कर संचालित अवैध देशी शराब के मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई में टीम ने मौके से भारी मात्र में अवैध शराब व अन्य उपकरण सहित पाउच बनाते […]

-भारी मात्रा मे शराब व उपकरण बरामद

मोतिहारीः उत्पाद टीम ने गुरुवार की अहले सुबह कोटवा के कररिया बैरागी टोला में छापेमारी कर संचालित अवैध देशी शराब के मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई में टीम ने मौके से भारी मात्र में अवैध शराब व अन्य उपकरण सहित पाउच बनाते रंगे हाथ एक सहयोगी को धड़ दबोचा है. जबकि मुख्य कारोबारी भागने में सफल रहा. पकड़ा गया बिरजू राय है.

जो कररिया का रहनेवाला है. वहां से टीम ने एक सौ देशी शराब के तैयार पाउच,70 लीटर कच्च स्पिरिट, पांच किलो पॉलीफिल्म रैपड़ व पाउच बनाने वाला एक स्टेचिंग मशीन बरामद किया है. इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने की. उन्होंने बताया कि पूछताछ में बिरजू ने सिंडिकेट से जुड़े कई अहम खुलासा किया है. कहा कि संग्रामपुर के तिवारी टोला निवासी मंटू तिवारी मुख्य कारोबारी है. कहा कि बयान में बिरजू ने बताया है कि संचालित अवैध शराब का मिनी फैक्टरी भी मंटू का ही है. इसमें वह सहयोगी के तौर पर डेहारी पर काम करता है. मामले में मंटू के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पकड़े गये व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह, विजय कुमार, राजेश नारायण सिन्हा सहित उत्पाद व सैप बल के जवान शामिल थे.

कार की ठोकर से घायल

मोतिहारीः पीपरा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एक लापरवाह कार के चालक ने लखिंद्र महतो को ठोकर मार घायल कर दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने नगर पुलिस को दिये बयान में बताया है कि वह घर से बुधवार की शाम में शौच करने घर से निकला था. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही कार के चालक ने लापरवाही बरतते हुए मार कर फरार हो गया. उसने गाड़ी की पहचान बीआर06के/1070 के रूप में की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें